दून मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में 6 बेड का अलग वार्ड होगा तैयार

स्वास्थ्य विभागों ने सभी अस्पतालों के लिए अलर्ट जारी किया

देहरादून,

डेंगू के दस्तक देते ही स्वास्थ्य महकमा अलर्ट हो गया है। दून मेडिकल कॉलेज में डेंगू का अलग से वार्ड तैयार किया जाएगा। इसमें शुरुआत में 6 बेड लगाए जाएंगे। इसके बाद मरीज बढ़ने की स्थिति में बेड बढ़ाए जाएंगे। इसके अलावा हॉस्पिटल में प्लेटलेट्स को भी रिजर्व रखने के निर्देश दिए गए हैं। अवेयरनेस के लिए आशाएं घरों में जाकर जागरूक करेंगी।

एलाइजा किट उपलब्ध कराई

सैटरडे को मॉनसून आने से पहले ही डेंगू के दोकेस सामने आए हैं। संडे को भी आधे घंटे की बारिश ने स्वास्थ्य विभाग को डरा दिया है। इधर राजधानी के सबसे बड़े हॉस्पिटल दून हॉस्पिटल में मंडे को 6 बेड का वार्ड तैयार किया जाएगा। जिसमें जाली और अन्य जरूरी सामान उपलब्ध करा दिए गए हैं। इसके साथ ही पैथोलॉजी विभाग में एलाइजा किट स्टॉक में रखी गई है। एलाइजा किट के अलावा रेपिड जांच की व्यवस्था भी की गई है। दून हॉस्पिटल के एमएस डॉ। केके टम्टा ने बताया कि मंडे को जाली के साथ 6 बेड तैयार कर दिए जाएंगे। पैथोलॉजी विभाग में एलाइजा किट का पूरा स्टॉक उपलब्ध है।

जागरूकता अभियान शुरू

सीएमओ डॉ। एसके गुप्ता ने बताया कि सभी सरकारी व प्राइवेट हॉस्पिटल को एडवाइजरी जारी की गई है। डेंगू पीडि़त मरीजों के लिए हॉस्पिटल में अलग वार्ड बनाने के लिए कहा गया है। ब्लड बैंकों के साथ ही जल्द एक बैठक की जाएगी। आम लोगों से अपने आसपास साफ-सफाई रखने को लेकर जागरूक किया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता लोगों को जागरूक कर रही हैं। साथ ही सोर्स डिटेक्शन सर्वे भी शुरू कर दिया है। जिन क्षेत्रों में लार्वा पनप सकता है, वहां नगर निगम की मदद से फॉगिंग व दवा का छिड़काव किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि दून में डेंगू से निपटने को जरुरी कदम उठाए जा रहे हैं। हर प्रकार के परिस्थितियों से निपटने को तैयार हैं।

Posted By: Inextlive