गुण्‍डे की शूटिंग के दौरान रनवीर को फीवर आया जिसे बाद में डेंगू डिटेक्‍ट किया गया. मेडिकल रिर्पोटस पर बिलीव करें तो एडमिट कराने से लेकर अब तक रणवीर की कंडीशन में कोई इंप्रूवमेंट नहीं हुआ है.


रनवीर सिंह ने ये कभी सोचा भी नहीं होगा कि हल्का सा फीवर एक बहुत बड़ी बीमारी का इंडिकेशन हो सकता है. उनकी बीमारी इतनी क्रिटिकल हो गई है कि वह 27 सितंबर से लेकर अभी तक हॉस्पिटल में ही हैं. जो डॉक्टर्स उन्हें अटेंड कर रहे हैं, उनका कहना है कि अभी उनकी कंडीशन स्टेबल नहीं है पर रनवीर की मदर इस बुरे वक्त में उनके पास ही हैं और उन्होंने रनवीर को एक पल के लिए भी नहीं छोड़ा है.


हॉस्पिटल से जुड़े सोर्सेज का कहना है कि रनवीर के ब्लड का प्लैटेलट काउंट 6000 तक गिर गया है और अभी तक उसमें किसी तरह का इंप्रूवमेंट नहीं हुआ है. सोर्स का ये भी कहना है कि हॉस्पिटल में आने बाद उनकी तबीयत खराब तो नहीं हुई पर उसमें सुधार भी नहीं हुआ है. एक इंसाइडर की मानें तो रनवीर को एकदम अकेला रखा गया है क्योंकि उनका इम्यूनिटी लेवल भी काफी नीचे गिर गया है. उधर डॉक्टर्स कह रहे हैं कि रनवीर के लिए अगले दो दिन काफी क्रिटिकल हैं. 

रनवीर के फ्रेंड्स की मानें तो उनके स्पिरिट में कोई कमी नहीं आई है और इस कंडीशन में भी उन्होंने वीडियो गेम खेलने की कोशिश की. रनवीर को मूव करने में काफी प्रॉब्लम हो रही है क्योंकि डेंगू बोन्स को सबसे ज्यादा अफेक्ट करता है.

Posted By: Kushal Mishra