सीएमओ ने सरकारी और प्राइवेट डॉक्टर्स को दिए निर्देश

सभी विभागों के लिए जारी की गई गाइडलाइन

Meerut. अब डेंगू के मरीजों का रिकार्ड छुपाना डॉक्टर्स व अस्पतालों को महंगा पड़ेगा. इस संबंध में चीफ मेडिकल ऑफिसर की ओर से स्पष्ट निर्देश जारी कर दिए गए हैं. निर्देशों के मुताबिक ऐसे डॉक्टर्स या लैब पर कार्रवाई निश्चित है.

ये है गाइडलाइन

डेंगू के मरीजों की जानकारी सीएमओ में रूम नंबर 108 में दी जाएगी. ये जानकारी कोई भी दे सकता है.

7838130857 नंबर पर व्हाट्सऐप के जरिए भी सूचना दी जा सकती है.

मेडिकल कॉलेज व जिला अस्पताल की लैब ही चिंहित है.

सभी अस्पतालों को अपने यहां हेल्प डेस्क तैयार करवानी होगी.

डेंगू वार्ड में स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल डिस्पले होगा.

ब्रूफेन कॉर्टीसोन जैसी दवाइयों का प्रयोग डेंगू में नहीं होगा.

सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में अलग से डेंगू वार्ड तैयार करवाए जाएंगे.

स्कूलों में डेंगू से बचाव की जानकारी दी जाएगी.

स्कूलों में एक टीचर को स्वास्थ्य शिक्षा के लिए नोडल बनाया जाएगा.

स्कूलों में फूल स्लीव्ज के लिए ड्रेस कोड लागू होगा.

लोगों को स्वच्छ भारत अभियान से जोड़ा जाएगा.

मच्छरदानी के प्रयोग को लेकर भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.

सभी विभागों को गाइडलाइन जारी कर दी गई हैं. वैक्टर बॉर्न डिजीज को लेकर विभाग पूरी तरह से सख्त है.

डॉ. राजकुमार, सीएमओ, मेरठ

Posted By: Lekhchand Singh