Ranchi : चार साल के लंबे इंतजार के बाद भी रिम्स का डेंटल कॉलेज बनकर तैयार नहीं हो पाया है. इसके कंस्ट्रक्शन वर्क में अब तक 6.80 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं. 150 बेड के इस डेंटल कॉलेज में 2011-12 से डेंटिस्ट्री की पढ़ाई होनी थी लेकिन अभी तक इस कॉलेज की बिल्डिंग पूरी तरह बनकर तैयार नहीं हो पाई है. फिलहाल बिल्डिंग की रंगाई और टाइल्स लगाने का काम चल ही रहा है. कॉलेज का निर्माण 2008 में शुरू हुआ था.

शुरू नहीं हो पाया college
एजी की रिपोर्ट के मुताबिक, रिम्स के डेंटल कॉलेज की बिल्डिंग बनाने के एनआरईपी टू को सितंबर 2007 में चार करोड़ एडवांस दिए गए। मई 2009 में फिर इसे 2 करोड़ रुपए और फरवरी 2010 में 80 लाख रुपए मिले। कुल मिलाकर बिल्डिंग में 6.80 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं, लेकिन कॉलेज कब फंक्शनल होगा, इस पर कुछ कहने के लिए रिम्स डायरेक्टर तैयार नहीं हैं। रिम्स डेंटल कॉलेज की थ्री स्टोरीड बिल्डिंग में 150 से ज्यादा कमरे हैं, वहीं चार तल्ला अस्पताल में 50 रूम हैं, जहां 300-400 पेशेंट को एक बार में देखा जा सकता है। डेंटल कॉलेज की बिल्डिंग पूरी नहीं हो पाने  से 2011-12 से पांच वर्षीय डेंटल कोर्स शुरू नहीं हो पाया। कॉलेज भवन दो एकड़ एयिा में फैला है और रिम्स का ही हिस्सा है।

2010 तक पूरा होना था काम
रिम्स के डायरेक्टर रह चुके डॉ एनएन अग्रवाल बताते हैं कि 2009 में इसका काम शुरू हुआ था और इसे 2010 में बनकर कंप्लीट होना था। इसके लिए फैकल्टी, डेंटल चेयर और इक्विपमेंट की खरीदारी होनी थी, पर पता नहीं ये समय पर पूरा क्यों नहीं हो सका। वहीं प्रेजेंट में रिम्स के मेडिसीन के एचओडी और रिम्स के एक्स डायरेक्टर डॉ एके महतो ने बताया कि डेंटल कॉलेज की एनओसी के लिए स्टेट गवर्नमेंट को लिखा था, पर अभी क्या स्थिति है, यह वह नहीं बता सकते। रिम्स सुपरिंटेंडेंट डॉ एसके चौधरी ने बताया कि डेंटल कॉलेज कब खुलेगा, इसकी जानकारी वे नहीं, बल्कि डायरेक्टर देंगे। वहीं रिम्स डायरेक्टर डॉ तुलसी महतो ने कहा कि वे अभी कुछ नहीं बता सकते। वहीं हेल्थ सेक्रेटरी के विद्यासागर की मोबाइल पर बात की गई, तो उनका नंबर नॉट रिचेबल आया।

600 students जाते हैं बाहर
इंडियन डेंटल एसोसिएशन के रांची चैप्टर के सेक्रेटरी डॉ सुशील कुमार ने बताया कि गवर्नमेंट डेंटल कॉलेज नहीं होने से हर साल 600 स्टूडेंट्स स्टेट के बाहर जाते हैं। बिना इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटी के स्टेट में तीन प्राइवेट डेंटल कॉलेज चल रहे हैं।

 

Posted By: Inextlive