GORAKHPUR : थर्सडे दोपहर सीएस चौराहे पर एक वर्दीधारी ने हंगामा खड़ा कर दिया. नशे में धुत वह पुलिस अफसर की सरकारी गाड़ी लेकर घूमता रहा. यहीं नहीं कैंट सीओ के साथ पब्लिक की गाडिय़ों में टक्कर मारी. सूचना पर पहुंचे एसपी सिटी ने घेरकर गाड़ी को पकड़ लिया और उसे कैंट पुलिस के हवाले कर दिया. ड्राइवर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का निर्देश दिया गया है.


एसपी क्राइम के ड्राइवर ने किया हंगामा एसपी क्राइम सीपी शुक्ला की सरकारी जीप का ड्राइवर दीना यादव थर्सडे दोपहर साढ़े तीन बजे लेकर निकला था। दीना नाथ के नशे में होने की वजह से उसकी गाड़ी रोड पर बहक रही थी। सरकारी जीप से दीना नाथ ने पब्लिक की कई गाडिय़ों में टक्कर मारते हुए भागने का प्रयास कर रहा था। दीना नाथ ने सीओ कैंट की गाड़ी में भी टक्कर मार दी। इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।घेर कर पकड़ गई गाड़ी
जीप के अनियंत्रित होने की सूचना पर कैंट थाने के फोर्स के साथ एसपी सिटी परेश पांडेय ने भी उसे कंट्रोल करने के लिए घेराबंदी की। सीएस चौराहे के पास एक सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल ने गाड़ी को घेरकर रोका और जीप को अपने कब्जे में ले लिया। एसपी सिटी परेश पांडेय ने जीप के ड्राइवर दीना नाथ को कैंट पुलिस के हवाले कर उसके खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उसका मेडिकल टेस्ट कराने के लिए कैंट पुलिस के हवाले कर दिया गया।क्राइम ब्रांच के जीप का ड्राइवर नशे की हालत में मिला था। एसपी सिटी के निर्देश पर उसे कैंट थाने भेजा गया था। उसके खिलाफ जांच की जा रही है।एम.एन दूबे, इंस्पेक्टर कैंट

Posted By: Inextlive