-कुंभ मेला क्षेत्र में तीन-तीन सिपाही संग कोतवाल सहित तीन थाना प्रभारी हुए तैनात

-अभी तक एक भी थाने का निर्माण नहीं हो सका पूरा, फाइलों में उलझे हैं अफसर

mukesh.chaturvedi@inext.co.in

ALLAHABAD: कुंभ मेला में सुरक्षा की तैयारी को लेकर कागजों पर दिख रही अफसरों की सक्रियता धरातल से काफी दूर है। कागजी घोड़ा दौड़ाने में जुटे अधिकारियों का ध्यान काम को गति देने की तरफ नहीं जा पा रहा है। इसका उदाहरण यह है कि फाइलों में कुंभ कोतवाली व दो थानों पर प्रभारियों की पोस्टिंग कर दी गई है। इनके साथ तीन-तीन सिपाही भी लगाए गए हैं। मगर कोतवाली और थाने का निर्माण आज तक नहीं हो सका। हालांकि अफसर निर्माण कार्य शुरू कराने की तैयारी में युद्धस्तर से जुटे हुए हैं।

यह तैनाती इसीलिए की ही गई है कि वह जाकर थाने का स्ट्रक्चर खड़ा कराएं। इस काम में वे तेजी के साथ लगे भी हैं। थाने और कोतवाली के लिए जमीन की पैमाइश का काम पूरा हो चुका है। एक-दो दिन में थानों के निर्माण का कार्य शुरू हो जाएगा।

-नीरज पांडेय

अपर पुलिस अधीक्षक कुंभ

इन थानों पर की गई है तैनाती

कुंभ कोतवाली

अंजनी राय को कमान

तीन सिपाही भी लगाए गए हैं

महाबीर थाना

लक्ष्मण पर्वत को कमान, साथ में तीन सिपाही

परेड थाना

उमेश प्रताप सिंह को कमान

तीन सिपाही लगाए गए हैं

-40 थाने व 58 चौकियों का निर्माण किया जाएगा कुंभ क्षेत्र में

03 शौचालय व स्नानागार की भी व्यवस्था अलग-अलग होगी

01 शौचालय व स्नानागार महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे

ऐसी होगी व्यवस्था

-थाना प्रभारी या कोतवाली की ऑफिस के लिए अलग से टेंट लगाए जाएंगे

- इससे सटा हुआ एक टेंट लगाया जाएगा जिसमें लिखा-पढ़ी होगी

- मेस के लिए इनसे दूर परिसर में ही एक कोने टेंट लग से लगाए जाएंगे

- सिपाही व दरोगा के लिए अलग-अलग टेंट लगाए जाएंगे

- प्रत्येक थानों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने की योजना है

- थानों के मुख्य गेट पर कुंभ कलश व कुंभ को प्रचारित करने वाले चित्र अंकित होंगे

Posted By: Inextlive