उप्र के डिप्टी सीएम केशवप्रसाद मौर्य के वकील कुंजबिहारी मिश्रा ने एक मामले में विशेष न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी के समक्ष गुरुवार को हाजिरी माफी अर्जी दी। जिसमें कहा गया कि शासन की आवश्यक मीटिंग में व्यस्त होने के चलते वह न्यायालय में हाजिर होने में असमर्थ हैं। कोर्ट ने हाजिरी अर्जी को स्वीकार करते हुए अनुपस्थित आरोपियों के विरुद्ध गैर जमानती वारंट करते हुए अग्रिम सुनवाई तिथि 16 नवंबर मुकर्रर किया है।

जांच कमेटी ने दी रिपोर्ट

जिला अधिवक्ता संघ की आमसभा के निर्णय पर डाकघर कर्मियों द्वारा अधिवक्ताओं संग किए गए दु‌र्व्यवहार व मारपीट मामले में गठित कमेटी ने अपनी रिपोर्ट गुरुवार को सौंप दी। संघ के सदस्यों ने पुलिस उच्चाधिकारियों से वार्ता का निर्णय लिया है। अधिकारियों से बातचीत होने के उपरांत अगली रणनीति तय की जाएगी। संघ के अध्यक्ष उमाशंकर तिवारी मंत्री मनोज कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को सुबह 11 बजे संघ भवन पर आम सभा होगी। अधिवक्ताओं ने चौथे दिन भी हड़ताल रखी। अदालतें सूनी रहीं।

Posted By: Inextlive