- निर्वाचन आयोग से आए लेटर के बाद स्टैंडिंग कमेटी की मीटिंग में पहुंचे डिप्टी मेयर

PATNA: निर्वाचन आयोग ने डीएम पटना को लेटर लिखकर जवाब मांगा है कि वो डिप्टी मेयर रूप नारायण मेहता के बारे में यह अपडेट दे कि वो स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में जाते भी है या नहीं। इससे पहले भी एक बार लेटर आया था, तो डिप्टी मेयर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में पहुंचे थे, लेकिन हाजिरी बनाकर चल दिए। मंडे को भी कुछ ऐसा ही हुआ। वो आए हाजिरी बनाएं और चले बने। जानकारी हो कि अविश्वास प्रस्ताव के खिलाफ वो विपक्ष के साथ थे, इसलिए इन्होंने बैठक में आने से भी इंकार कर दिया था। इस पर वार्ड काउंसलर की ओर से एक लेटर लिखा गया था और इसके बाद फिर से जवाब मांगा है।

थोड़ी हंसी मजाक भी हुई

डिप्टी मेयर के बैठक में आने के साथ ही स्टैंडिंग कमेटी की ओर से दोनों तरफ से हंसी-मजाक हुआ और फिर हाजिरी बनाते हुए वो चल दिए। जानकारी हो कि अब तक स्टैंडिंग कमेटी के कई बैठकों से वो नदारत रहे हैं। इसकी शिकायत जब निर्वाचन आयोग को गई, तो वहां से डीएम से जवाब तलब किया गया है।

Posted By: Inextlive