वास्को-पटना एक्सप्रेस के ड्राइवर ने इंजन में झटके लगने की शिकायत की दूसरे दिन सीआरएस ने डीआरएम सभागार में दर्ज किया बयान allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: पटना जा रही 12741 वास्को-पटना एक्सप्रेस मानिकपुर रेलवे स्टेशन के पास किस वजह से डिरेल हुई? इस हकीकत का पता लगाने के लिए सीआरएस इंक्वायरी चल रही है। रिपोर्ट आने में कुछ दिनों का समय लग सकता है। लेकिन, प्रथम दृष्टया जांच में वास्को-पटना एक्सप्रेस के डिरेलमेंट का कारण रेल फ्रैक्चर ही बताया जा रहा है। दूसरे दिन भी कई का लिया बयान सीआरएस पूर्वोत्तर परिमंडल सतीश कुमार पांडेय बुधवार को इलाहाबाद पहुंचे। डीआरएम इलाहाबाद के कमेटी हाल में कर्मचारियों को बुलाया गया। जिन रेल कर्मचारियों का बयान दर्ज नहीं हो सका था, उनका बयान दर्ज किया गया। देर शाम तक बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। लोको में लग रहे थे झटके मंगलवार को जिन 46 लोगों ने अपना नाम दर्ज कराया था, उनके अलावा बुधवार को लोको शेड कृष्ण राज पुरम बंगलुरू के सीनियर डीएमई वी मुरली कृष्णा, एसएसई डीजल टीआई राय व राजेंद्र मणि एवं डिप्टी एसएस एसएन कुटार को बुलाया गया। उन्होंने अपना लिखित बयान दर्ज कराया। क्योंकि 12741 वास्को-पटना एक्सप्रेस के लोको पायलट ने लोको में झटका लगने की शिकायत की थी। इसकी पुष्टि व जांच के लिए लोको शेड के अधिकारियों को बुलाया गया था। एसएम बांस पहाड़ से पूछताछ स्टेशन मास्टर बांस पहाड़ सनत कुमार मिश्रा से सीआरएस ने मंगलवार को पूछताछ की थी। बुधवार को उन्होंने एक बार फिर सनत कुमार मिश्रा का बयान दर्ज किया। समाचार लिखे जाने तक पूछताछ व बयान दर्ज करने की प्रक्रिया जारी थी। बयान दर्ज करने के दौरान डीआरएम संजय कुमार पंकज, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर देवेंद्र कुमार, मुख्य वाणिज्य प्रबंधक विजय कुमार सिंह, मुख्य संरक्षा अधिकारी एमपी सिंह, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी विजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive