Patna: भाई-बहनों का स्पेशल फेस्टिवल रक्षा-बंधन के पहले बाजार में खासी रौनक है. रंग-बिरंगी राखियों और मिठाइयों की दुकानें सज गई हैं. फेस्टिवल के लिए जहां बहनें राखी की खरीदारी में बिजी हैं वहीं भाई गिफ्ट तलाश रहे हैं.


भाइयों को राखी पर स्पेशल गिफ्ट दे रहीराखी में भाई अपनी बहनों के लिए प्यार के टोकन के रूप में गिफ्ट देते रहे हैं। मगर बदलते वक्त के साथ जब बहनें भी कामकाजी हो रही है तो वे भी अपने भाइयों को राखी पर स्पेशल गिफ्ट दे रही हैं। पटनाइट्स में भी स्वीट्स और चॉकलेट के अलावा एक्सपेंसिव गिफ्ट लेने का चलन बढ़ा है। गिफ्ट के अलावा गोल्ड और सिल्वर राखी भी बहनों को अट्रैक्ट कर रही है। राखी का नहीं मोल  
रिटायर्ड बैंक इंप्लाई चन्द्रभूषण वर्मा ने बताया कि उनकी बहन ने एक बार उन्हें सिल्वर की राखी बांधी थी। उसके बाद से जिस रक्षा-बंधन पर वो किसी कारण से नहीं आ पाती, मैं उनके नाम की वही सिल्वर राखी बांध लेता हूं। वहीं श्वेता बताती हैं कि मैं हमेशा से भाई को गोल्ड राखी बांधना चाहती थी। कई साल रुपए सेव कर भाई के  लिए गोल्ड की राखी खरीदी। अब वह इसे न सिर्फ राखी पर बांधता है बल्कि स्पेशल ओकेजन पर भी ब्रेसलेट के रूप में यूज करता है। एक से चालीस हजार की राखियां


तनिष्क शो रूम के उमेश टेकरीवाल ने बताया कि उनके यहां गोल्ड एंड सिल्वर राखियां तो नहीं मिलती मगर रक्षा-बंधन के ओकेजन पर इयर रिंग, फिंगर रिंग और पेंडेंट की अच्छी डिमांड रहती है। वहीं हीरा-पन्ना के सतीश केसरी ने बताया कि पिछले कुछ सालों से कस्टमर गोल्ड एंड सिल्वर राखी की डिमांड कर रहे हैं। गोल्ड और सिल्वर की राखियां मार्केट में 1000 रुपए से लेकर 40000 रुपए तक में अवेलेबल हैं।भैया-भाभी राखी खूब पसंद कर रही हैं बहनें भाई-बहनों के अटूट प्यार का त्योहार रक्षा-बंधन बस आने को है। राखी के दिन बहनें अपने प्यार को रेशम की डोरी में पिरोकर भाई की कलाई सजाएंगी और बदले में भाई अपनी बहन का जीवन भर रक्षा करने का वादा करेंगे। सैकड़ों साल से राखी के इस फेस्टिवल की परंपराएं वही हैं। कुछ बदला है, तो वह है राखी का स्वरूप। पुराने दिनों में मिलने वाले रेशम और स्पंज की बड़ी-बड़ी राखियों की जगह आजकल बाजारों में कुंदन, मोती, जरी और तरह-तरह के कार्टून कैरेक्टर से बनी राखियों ने ले ली है। शहर के हर बाजार और फुटपाथ पर स्पेशल स्टॉल लगाकर राखियां बेची जा रही हैं। भैया-भाभी के नाम स्पेशल लव

भैया के साथ ही भाभी को लुम्बा राखी बांधी जाती रही है। अब लुम्बा की जगह फैशनेबल ब्रेसलेट के शेप में भैया-भाभी नाम की राखी खासी पॉपुलर हो गई है। बाजार में ये राखियां कुंदन और मोती में अवेलेबल हैं। भैया और भाभी के लिए एक सी बनी इन राखियों की खूब डिमांड है। ये राखियां 90-120 रुपए तक अवेलेबल हैं। म्यूजिकल एंड लाइटिंग वाली राखीराखी में जमकर एक्सपेरिमेंट हो रहे हैं। बटन दबाने पर लाइट और स्वीट साउंड वाली राखियां खूब पसंद की जा रही हैं। ये राखियां 30-60 रुपए तक में मिल रही हैं। छोटा भीम से कृष्णा तक बच्चे इन दिनों तरह-तरह के टीवी कार्टून कैरेक्टर वाली राखियों के दीवाने हो रहे हैं। पेरेंट्स के साथ पसंदीदा कार्टून कैरेक्टर की राखियां खरीदने खुद ही बाजार पहुंच रहे हैं। इन कार्टून कैरेक्ट्र्स में छोटा भीम, कृष्णा, गणेशा, ट्वीटी और बेन टेन की राखियों की ज्यादा डिमांड है। ये राखियां 10-50 रुपए तक में अवेलेबल हैं।

Posted By: Inextlive