-13 पीपीएस भी बदले गए, एएसपी हमीरपुर पर गिरी कंस मेला में उपद्रव की गाज

-आईजी जेएन सिंह को गोरखपुर रेंज की जिम्मेदारी

LUCKNOW : प्रदेश में बिगड़ती कानून-व्यवस्था पर सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्ती का असर अब दिखने लगा है। गुरुवार को 13 आईपीएस का तबादला कर दिया गया। इसके साथ ही 13 पीपीएस अधिकारी भी बदल दिये गए। हाल ही में हमीरपुर में कंस मेला के दौरान हुए उपद्रव की गाज एएसपी लाल साहब यादव पर गिरी और उन्हें हटा दिया गया। वहीं, गौतमबुद्धनगर में ताबड़तोड़ संगीन घटनाओं के चलते एएसपी सिटी को भी हटा दिया गया। गुरुवार को जारी तबादला सूची के मुताबिक, डीजी टेक्निकल सर्विसेज महेंद्र मोदी को डीजी विशेष जांच बनाया गया है। जबकि, डीजी विशेष जांच जीएल मीना को डीजी होमगार्ड, डीजी एंटी करप्शन विश्वजीत महापात्रा को डीजी फायर सर्विसेज बनाया गया है। वहीं, एडीजी क्राइम संजय सिंघल को एडीजी रेलवे, एडीजी रेलवे बीके मौर्य को एडीजी लॉजिस्टिक, एडीजी लॉजिस्टिक केएस प्रताप कुमार को एडीजी क्राइम, एडीजी ट्रेनिंग एसके माथुर को एडीजी सीबीसीआईडी व एडीजी एटीसी सीतापुर जकी अहमद को एडीजी एंटी करप्शन के पद पर नियुक्त किया गया है। लखनऊ रेंज से हटने के बाद पीएसी में तैनात आईजी जेएन सिंह को आईजी गोरखपुर रेंज बनाया गया है। जबकि, अब तक आईजी गोरखपुर रेंज रहे नीलाब्जा चौधरी को आईजी पीएसी मुख्यालय बनाया गया है। एसपी कुशीनगर अशोक कुमार पांडेय अब एसपी सीबीसीआईडी होंगे। वहीं, गौतमबुद्धनगर में तैनात राजीव नारायण मिश्रा को एसपी कुशीनगर के पद पर भेजा गया है। एएसपी/एसपी औरैया राजेश कुमार सक्सेना को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना इलाहाबाद के पद पर तैनात किया गया है।

पीआरओ डीजीपी भी हटे

हमीरपुर में बीते दिनों कंस मेला में हुए उपद्रव पर एएसपी लाल साहब यादव नप गए हैं। गौरतलब है कि हमीरपुर के सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल ने इस उपद्रव के लिये एएसपी यादव को जिम्मेदार ठहराया था और उनकी शिकायत सीएम से करने की बात कही थी। माना जा रहा है कि उन्हें सांसद की शिकायत पर ही हटाकर उप सेनानायक, 39 वाहिनी पीएसी, मीरजापुर के पद पर भेजा गया है। जबकि, डीजीपी के पीआरओ रहे राहुल श्रीवास्तव को एएसपी टेक्निकल सर्विसेज के पद पर भेजा गया है। उल्लेखनीय है कि एएसपी राहुल की कोशिशों से ही यूपी पुलिस की ट्विटर सेवा को देश विदेश में सराहना मिली थी। एएसपी अभिसूचना इलाहाबाद अजीत कुमार सिन्हा को एसपी कुंभ मेला, इलाहाबाद, एएसपी दक्षिणी गोरखपुर जीपी चतुर्वेदी को उप सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी, एएसपी पुलिस भर्ती बोर्ड विपुल कुमार श्रीवास्तव को एएसपी दक्षिणी गोरखपुर, एएसपी सिटी गौतमबुद्धनगर अरुण कुमार सिंह प्रथम को एएसपी रामपुर, एएसपी रामपुर सुधा सिंह को एएसपी गौतमबुद्धनगर बनाया गया है। इसी तरह एएसपी सीबीसीआईडी अवनीश कुमार मिश्रा को एएसपी पूर्वी प्रतापगढ़, उप सेनानायक, 36वीं वाहिनी पीएसी, वाराणसी राजकुमार प्रथम को एएसपी पूर्वी कानपुर, उप सेनानायक, 39वीं वाहिनी पीएसी संतोष कुमार सिंह को एएसपी हमीरपुर के पद पर तैनात किया गया है। जबकि, वहां तैनात एएसपी पूर्णेदु सिंह को एएसपी सीबीसीआईडी और एएसपी टेक्निकल सर्विसेज विवेक त्रिपाठी को पीआरओ डीजीपी के पद पर तैनात किया गया है।

Posted By: Inextlive