Jamshedpur :छ पोलियो मुक्त इंडिया की थीम पर रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ओर से वल्र्ड पोलियो डे पर अवेयरनेस कैंपेन चलाया गया. इस दौरान रोटेरियन अलकनंदा बक्शी रोटरी स्पॉज सावित्री सिंह व करीम सिटी कॉलेज के रोटरैक्ट्स ने बीएस बस्ती और बलराम बस्ती में जाकर वहां की लेडीजेज को पोलियो के बारे बताया.

इसके प्रभाव और रोकथाम के बारे में बताया गया

रोटेरियन अलकनंदा बक्शी ने बस्ती की महिलाओं को पोलियो से संबंधित कुछ फोटोग्राफ्स दिखाते हुए इस बीमारी के प्रभाव और इसके रोकथाम के बारे में बताया। इसके अलावा लोगों को टाइम टू टाइम बच्चों को पोलियो ड्रॉप्स पिलाने के लिए भी अवेयर किया गया। इस दौरान च्पोलियो मुक्त है देश हमारा, ध्यान रहे न फिर आए दोबाराज् नारा भी लगाया गया।

Report by :jamshedpur@inext.co.in

Posted By: Inextlive