-शासन ने डीएम, केडीए और नगर निगम से मांगी सालों से लंबी पड़ी योजनाओं की डीपीआर

-15 मुख्य बिंदुओं पर देनी है योजनाओं की रिपोर्ट, नाली निर्माण और जल निकासी के कार्य भी किए गए शामिल

kanpur@inext.co.in

KANPUR : शहर में विकास कार्यो को गति देने के लिए अब शासन ने भी सालों से लटकी योजनाओं की डीपीआर मांगी है. आवास एवं शहरी नियोजन विभाग द्वारा इन भेजे कार्यो पर विचार कर स्वीकृति दी जाएगी. विकास कार्यो की फाइनेंशियल रिपोर्ट और डीपीआर ही मांगी गई है. इस बार यह पहली बार है कि इसमें नाली और जल निकासी से जुड़े कार्यो को भी शामिल किया गया है. ताकि आम आदमी को होने वाली इन समस्याओं से दूर किया जा सके. शासन में प्रमुख सचिव नितिन रमेश गोकर्ण के मुताबिक विकास कार्यो को तेज गति से कराया जाना है. इसके लिए जिला प्रशासन, केडीए और नगर निगम से लटके हुए कार्यो की डीपीआर मांगी गई है.

इन विकास कार्यो की डीपीआर मांगी

-ट्रैफिक सुधार संबंधित कार्य.

-मिसिंग लिंक रोड.

-पार्किंग निर्माण

-सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट

-पब्लिक ट्वॉयलेट

-सौर ऊर्जा से जुड़े कार्य

-तालाबों को रिचार्ज करना

-मास्टर प्लान के अंतर्गत सड़क निर्माण

-चौराहों का ब्यूटीफिकेशन

-सड़कों का नया निर्माण व चौड़ीकरण

-पार्को का डेवलपमेंट

-फुटओवर ब्रिज निर्माण.

-एसटीपी

-जलापूर्ति एवं जल संरक्षण

-सीवर लाइन

Posted By: Manoj Khare