डीजी हेल्थ ने कॉल्विन और डफरिन हॉस्पिटल का किया दौरा

प्लेटलेट्स की किल्लत पर जताई नाराजगी, सीएमओ को दी हिदायत

ALLAHABAD: जिले में बढ़ते डेंगू मरीजों के मद्देनजर डीजी हेल्थ ने शुक्रवार को काल्विन और डफरिन हॉस्पिटल का दौरा किया। उन्होंने प्लेटलेट्स की कमी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए सरकारी ब्लड बैंकों में चौबीस घंटे प्लेटलेट्स की उपलब्धता पर जोर दिया। उन्होंने सीएमओ डॉ। आलोक वर्मा को साफ हिदायत दी कि मरीजों को दवा और प्लेटलेट्स के लिए दर-दर भटकना न पड़े। ऐसी दिक्कतों से बचने के लिए उचित प्रबंध किया जाए।

जानकारी मिलने पर लिया जायजा

डीजी हेल्थ सुनील श्रीवास्तव शुक्रवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट में एक मामले की सुनवाई में आए थे। जब उन्हें प्लेटलेट्स की कमी के बारे में जानकारी मिली तो वह डफरिन और कॉल्विन हॉस्पिटल पहुंच गए। यहां पर उन्होंने मरीजों से बातचीत की। शिकायत मिली के इलाज के लिए दवाएं और प्लेटलेट्स उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। इस पर उन्होंने सीएमओ को हिदायत दी कि डेंगू के इलाज में किसी प्रकार की कमी सामने नही आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इसकी निगरानी सीएमओ स्वयं करेंगे। अगर काम में किसी प्रकार की दिक्कत आए तो उन्हें सूचित किया जाए। उन्होंने डेंगू और मलेरिया के लगातार बढ़ते मरीजों की संख्या पर चिंता भी जताई। उन्होंने मरीजों को आश्वासन दिया कि इलाज में किसी प्रकार की कमी नही होने दी जाएगी। उन्हें अब प्लेटलेट्स के लिए भटकना नही पड़ेगा। शासन द्वारा हर अड़चन दूर करने का वह हर संभव प्रयास किया जाएगा। इसके बाद डीजी हेल्थ ने निर्माणाधीन रानी लक्ष्मीबाई सम्मान कोस भवन का निरीक्षण किया।

Posted By: Inextlive