-डीजीपी के निर्देश पर सैटरडे रात वारंटियों के खिलाफ चलाया गया अभियान

-बरेली पुलिस ने एक रात में रिकार्ड 96 वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

>BAREILLY: बरेली में सैटरडे की रात वारंटियों के लिए आफत की रात साबित हुई। बरेली पुलिस ने डीजीपी के निर्देश पर एक के बाद एक ताबड़तोड़ छापेमारी कर रिकॉर्ड 96 वारंटियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। हालांकि एक जगह पुलिस पर वारंटी भारी पड़ गए। इज्ज्तनगर के फरीदापुर चौधरी में तीन वारंटियों के परिजनों ने पुलिस पर हमला बोल दिया और वारंटी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए।

चीता मोबाइल की बाइक फेंकी

डीजीपी के निर्देश पर रात 10 बजे से शुरू हुआ अभियान सुबह 4 बजे तक जारी रहा। एसएसपी ने सख्त चेतावनी दी थी कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में वारंटियों की गिरफ्तारी किया जाए। इसके तहत पुलिस फरीदापुर चौधरी में इज्जतनगर पुलिस तीन वारंटी वाहिद, हसीब कुरैशी और छोटा को पकड़ने गई थी। इसी दौरान लोगों ने वारंटियों के साथ मिलकर पुलिस के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। झगड़ा करने वालों ने चीता मोबाइल की बाइक गिरा दी। इसी का फायदा उठाकर दो वारंटी मौके से फरार हो गए। वहीं वारंटियों के परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने उनके घरों में तोड़फोड़ की और सामान फेंक दिया। जिसका उन लोगों ने विरोध किया।

Posted By: Inextlive