लोकसभा चुनाव को देखते हुए डीजीपी ने पुलिसकर्मियों के लिए जारी किए दिशा निर्देश

ajeet.singh@inext.co.in

PRAYAGRAJ: पुलिसकर्मी किसी दल के प्रत्याशी से न कोई उपहार लें और न उसका प्रचार करें. सोशल मीडिया पर न कोई पोस्ट करें और न किसी से चर्चा करें. लोकसभा चुनाव को देखते हुए चुनाव आयोग के निर्देश पर डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने एक बुकलेट के माध्यम से पुलिस कर्मियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है.

निष्पक्ष रहें भी और दिखे भीं

पुलिसकर्मियों को आदर्श चुनाव आचार संहिता की याद दिलाते हुए डीजीपी ओपी सिंह ने कहा है कि वे निष्पक्ष रहें और निष्पक्ष दिखें भी. उन्होंने कहा है कि किसी दल अथवा किसी प्रत्याशी से कोई उपहार स्वीकार न करें और न ही किसी दल या प्रत्याशी के लिए प्रचार-प्रसार करें. पुलिसकर्मी किसी दल या प्रत्याशी के पक्ष या विपक्ष में सोशल मीडिया पर भी कोई पोस्ट न करें और न ही किसी दल या प्रत्याशी को आवंटित चुनाव चिह्न अपनी वर्दी पर धारण करें.

सभी अधिकारियों को निर्देश

उन्होंने सभी एडीजी जोन, आईजी-डीआईजी रेंज व जिलों के पुलिस कप्तानों को आदर्श चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया है. इस संर्दभ में बुकलेट जारी कर पुलिसकर्मी चुनाव के दौरान क्या करें और क्या न करें की जानकारी भी दी है. डीजीपी के निर्देशों का पालन कराने की कवायद में जिले के अधिकारी जुटे हैं.

-----

क्या न करें

किसी राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं या पदाधिकारियों के कहने पर उसके पक्ष में किसी अन्य को परेशान न करें.

किसी भी राजनीतिक दल से प्रतिबद्धता प्रदर्शित न करें.

किस दल अथवा किस प्रत्याशी को मत देना है अथवा नहीं देना चाहिए, इसकी चर्चा सार्वजनिक स्थान पर न करें.

किसी भी परिस्थिति में मादक पदार्थो का सेवन बिल्कुल भी न करें

किसी भी दल का प्रतीक अथवा चुनावी पोस्टर को अपने शरीर या वाहन पर न लगाएं

पीठासीन अधिकारी के बिना आदेश के मतदान केन्द्र को न छोड़ें

------

क्या करें

थाने पर नियुक्त कांस्टेबल को अपनी बीट के तहत स्थापित सभी मतदान केन्द्रों एवं मतदेय स्थलों की पूर्ण जानकारी होनी चाहिए.

मतदान केन्द्रों तक आने-जाने वाले मागरें की पूरी जानकारी होनी चाहिए.

मतदान डयूटी के दौरान पानी की बोतल, टार्च, डण्डा तथा दैनिक उपयोग में लाई जाने वाली सामग्री को रखें, लू से बचाव के उपाए करें

अनुशासित रहें, साफ वर्दी पहने, समय से डयूटी पर पहुंचे और पहचान पत्र अपने पास रखें

पीठासीन अधिकारी को ईवीएम की सुरक्षा हेतू सहयोग करें

मतदान के वक्त एकत्रित भीड़ में से संदिग्ध व्यक्तियों व सामग्री पर कड़ी नजर रखें

पुलिस कर्मी लोकसभा चुनाव के दौरान क्या करें और क्या न करें, इसके लिए निर्देश दिया गया है. अधिकारियों को इसका पालन कराने की जिम्मेदारी दी गई है. इसके बावजूद अगर कोई पुलिसकर्मी कहीं लिप्त पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

एसएन साबत,

एडीजी जोन

Posted By: Vijay Pandey