सदर थाने में कोतवाल रहते हुए फूंका था क्रांति का बिगुल

प्ररेणा लेने के लिए लगाई जा रही है प्रतिमा

Meerut। सदर थाने में अमर शहीद धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का अनावरण करने के लिए डीजीपी ओपी सिंह मंगलवार को मेरठ आ रहे हैं। वह सुबह 10 बजे से दोपहर करीब 2.30 बजे तक मेरठ में रहेंगे। इस दौरान डीजीपी वेस्ट यूपी के सभी एडीजी, आईजी, एसएसपी व एसपी के साथ बढ़ते अपराधों पर समीक्षा बैठक करेंगे। साथ ही ट्रैफिक के नए डिस्पले वाहन व ट्रैफिक कंट्रोल रूम का निरीक्षण भी करेंगे।

यह रहेगा आज का कार्यक्रम

10.00 दिल्ली से कार द्वारा सर्किट हाउस में आगमन

10.05 गार्ड ऑफ ऑनर

10.10 पुलिस अधिकारियों से मुलाकात

10.15 एडीजी प्रशांत कुमार करेंगे डीजीपी से मुलाकात

10.20 सर्किट हाउस से सदर थाने के लिए रवाना

10.40 सदर थाने में लगाई गई धन सिंह कोतवाल की प्रतिमा का करेंगे अनावरण

11.10 सदर थाने का निरीक्षण

11.40 पुलिस लाइन के लिए रवाना

12.00 पुलिस लाइन के महिला कल्याण केंद्र में बनी कैंटीन का शुभारंभ

12.10 पुलिस लाइन से एडीजी कार्यालय के लिए रवाना

12.15 एडीजी जोन कार्यालय के सभागार का उद्घाटन

12.30 पुलिस लाइन में अधिकारियों के साथ मीटिंग व प्रेसवार्ता

1.00 सर्किट हाउस में लंच

2.30 दिल्ली के ि1लए रवाना

डीजीपी साहब एक नजर इधर भी

दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है शहर में क्राइम का ग्राफ

बेखौफ बदमाशों दिन-दहाड़े दे रहे वारदातों को अंजाम, पुलिस का जरा भी डर नहीं

डीजीपी साहब, एक नजर मेरठ शहर के क्राइम ग्राफ पर भी डालिए। यहां हत्या, लूट, छेड़छाड़ की घटनाएं आम हो चली है। बदमाशों के दिमाग से पुलिस का खौफ निकल चुका है। वह सरेराह कभी किसी को गोली मारते हैं तो कभी किसी व्यापारी को लूट लेते हैं। कभी किसी महिला से चेन लूटी जाती है तो कभी सरेराह छेड़छाड़ होती है। एंटी रोमियो स्क्वायड समेत वूमेन सेल भी ठप्प पड़ा हुआ है। एक थाने में चार इंस्पेक्टरों की तैनाती के आदेश तो आपने ही दिए थे, वे भी यहां सीनियर और जुनियर के बीच उलझ कर रह गए हैं। आपके आदेशों का यह हाल है तो बढ़ते क्राइम से शहर की जनता की बेहाली का अंदाजा तो आप लगा ही सकते हैं।

यह रहे चर्चित मामल

2 जून, 2018

बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने परतापुर में मेहरचंद कसाना की उनके गेस्ट हाउस में घुसकर हत्या कर दी थी। दो लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया था। अभी तक हत्या का खुलासा नहीं हुआ है।

7 मई, 2018

लूट में विफल बदमाशों ने गाजियाबाद निवासी मसाला कारोबारी हनी सपरा की गोली मारकर हत्या कर दी।

6 मई, 2018

लिसाड़ी गेट क्षेत्र में कपड़ा व्यापारी आरिफ को लूट का विरोध करने पर बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने गोली मार दी थी।

15 अप्रैल, 2018

पांचली से अपने घर मलियाना लौट रहे टेलर संजय की लूट के बाद हत्या कर दी गई। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने बागपत रोड मलियाना फ्लाईओवर के पास सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया।

3 फरवरी, 2018

बेटे की हत्या में गवाह सावित्री देवी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

1 फरवरी, 2018

दवा व्यापारी प्रवीन व उसके बेटे प्रखर को लूट के बाद गोली मार दी थी।

24 जनवरी, 2018

हत्या के केस में गवाह निछत्तर कौर व उसके बेटे की गोली बरसाकर हत्या।

3 जनवरी, 2018

दलितों और जाटों में हुई हिंसा के चलते पूठा गांव में दलित युवक नीरज को मारी मारी।

Posted By: Inextlive