Shikhar Dhawan is likely to miss the first opportunity to play his second Test match at the Kotla. Clarke has not given up hope of playing in Delhi but needs to regain full fitness within the next three days.


अपने डेब्यू टेस्ट में धमाकेदार इनिंग खेलने वाले इंडियन ओपनर शिखर धवन को 22 मार्च से दिल्ली में शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच में खेलना तय नहीं है. इसके अलावा ऑस्ट्रेलियाई खेमे से भी खबर आ रही है कि पीठ की चोट की वजह से कैप्टन माइकल क्लार्क भी इस टेस्ट मैच से बाहर बैठ सकते हैं. अभी इन दोनों प्लेयर्स को लेकर फाइनल कनफर्मशेन नहीं मिली है. क्लार्क की जगह वॉटसन होंगे कैप्टन


अगर माइकल क्लार्क दिल्ली टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह शेन वॉटसन टीम की कमान संभाल सकते हैं. वॉटसन हाल ही में ऑस्ट्रेलिया से वापस लौटे हैं. कोच ने उन्हें मोहाली टेस्ट के लिए टीम से बाहर कर दिया था. जिस वजह से वे अपनी प्रेगनेंट बीवी के साथ समय बिताने के लिए ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे. अब बेटे के जन्म के बाद वे ऑस्ट्रेलिया से लौट आए हैं और दिल्ली टेस्ट खेलने के लिए तैयार हैं. धवन की जगह रेहाणे को मिलेगा मौका

शिखर धवन की इंजरी की वजह से अजिंक्या रेहाणा को टेस्ट डेब्यू का मौका मिल सकता है. वे पिछले लगभग 18 महीनों से टीम का हिस्सा हैं मगर उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल पाई है. सहवाग को टीम से बाहर करने के बाद उनका रिपलेसमेंट नहीं चुना गया था. जिसके बाद अजिंक्या रेहाणे ही हैं जो मुरली विजय के साथ कोटला टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं.

Posted By: Garima Shukla