Expressing surprise over the dropping of dashing India opener Virender Sehwag former captain Sourav Ganguly reportedly told a Bengali television channel on Saturday that current team skipper MS Dhoni had a hand in the exclusion.


फॉर्मर इंडियन कैप्टन सौरभ गांगुली ओपनिंग बैट्समैन वीरेंद्र सहवाग को टेस्ट टीम से ड्रॉप किए जाने के डिसीजन से शॉक्ड हैं. उन्होंने कहा कि वीरू को टीम से बाहर किए जाने के पीछे टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी का हाथ है. सौरव ने कहा यह मानना गलत होगा कि टीम सेलेक्शन में धौनी से कुछ भी नहीं पूछा जाता है. अगर कैप्टन किसी खास प्लेयर को टीम में रखना चाहता है, तो सेलेक्टर्स ना नहीं कह सकते.सचिन और धोनी टीम में क्यों?


सौरव गांगुली ने कहा कि टीम के सीनियर बैट्समैन सचिन तेंदुलकर और इंडियन कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी काफी टाइम से खराब फार्म से जूझ रहे थे. फिर भी उन्हें टीम से बाहर नहीं किया गया.  तो फिर सहवाग को बाहर का रास्ता दिखाए जाने का कोई सवाल नहीं था. उन्होंने कहा कि सहवाग को ऑस्ट्रेलिया के अगेंस्ट लास्ट 2 टेस्ट मैच में मौका दिया जाना चाहिए था. सेलेक्टर्स ने टीम में से केवल उन्हें ही बाहर किया है. इसके अलावा टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. सहवाग ने बदला टेस्ट ओपनिंग का अंदाज

सहवाग को टेस्ट क्रिकेट के ग्रेट प्लेयर्स में से एक बताते हुए गांगुली ने कहा कि उन्होंने टेस्ट मैच में ओपनिंग के अंदाज को बिल्कुल बदल कर रख दिया. टेस्ट क्रिकेट में जिस तरह से उन्होंने रन बनाए और सेंचुरी लगाईं वह काबिले तारीफ है और उन्हें क्रिकेट के दीवाने मिस करेंगे. टेस्ट क्रिकेट में उनके योगदान की तुलना सचिन, द्रविड़ और गावस्कर जैसे ग्रेट प्लेयर्स के योगदान से ही की जा सकती है.

Posted By: Garima Shukla