इंग्लैंड के ख़िलाफ़ लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन विकेटकीपिंग दस्ताने निकालकर गेंदबाज़ी करने वाले महेंद्र सिंह धोनी की आलोचना हुई है.आलोचना करने वाले हैं पूर्व कप्तान कपिल देव.

कपिल देव इससे नाराज़ हैं कि इतने महत्वपूर्ण टेस्ट के दूसरे दिन धोनी का गेंदबाज़ी करना अच्छा संदेश नहीं था। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ नाराज़ कपिल ने कहा कि धोनी ने टेस्ट क्रिकेट की खिल्ली उड़ाई है।

एक निजी टीवी चैनल के कार्यक्रम में उन्होंने कहा, "धोनी ने ख़ुद गेंदबाज़ी करके टेस्ट क्रिकेट का मज़ाक उड़ाया है। टेस्ट मैच के दूसरे दिन ये स्वीकार नहीं किया जा सकता। आप ऐसा नहीं कर सकते."

गेंदबाज़ी
लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज़ विकेट लेने को तरस रहे थे। इस बीच धोनी ने दो स्पेल में आठ ओवर गेंदबाज़ी की। उस दौरान राहुल द्रविड़ ने विकेटकीपिंग की।

कपिल देव ज़हीर ख़ान से भी नाराज़ थे। ज़हीर पहले ही दिन मांसपेशियों में खिंचाव आने के कारण ज़्यादा गेंदबाज़ी नहीं कर पाए और दूसरे दिन तो वे मैदान में ही नहीं उतरे।

कपिल ने कहा, "ज़हीर इसके लिए ख़ुद ही ज़िम्मेदार हैं। उन्होंने टीम को संकट में डाल दिया है। उन्हें अपनी फ़िटनेस के बारे में जानना चाहिए। टेस्ट से पहले उन्हें अपने फ़िटनेस लेवल की जाँच करनी चाहिए थी."

कपिल का कहना है कि ज़हीर का घायल होना लॉर्ड्स में भारत की जीत की संभावनाओं को कम करता है।

Posted By: Inextlive