भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को आईसीसी की साल की टेस्ट टीम और वनडे टीम दोनों में जगह मिली है. लेकिन आश्चर्यजनक रूप से पिछले साल भर से वनडे में लगातार रनों की बरसात कर रहे विरोट कोहली को मंगलवार को घोषित टीम में जगह नहीं मिली है.


आईसीसी के मुख्य कार्यकारी डेविड रिचर्डसन ने कहा कि कोहली बहुत बदकिस्मत रहे कि वह भारतीय कप्तान के नेतृत्व वाली एलजी आईसीसी वनडे टीम में स्थान नहीं बना पाए. लेकिन हो सकता है कि अगले साल वह ऐसा कर पाएं.मुंबई में 2013 के लिए आईसीसी की टेस्ट और वनडे टीम की घोषणा करने के बाद उन्होंने कहा, "कोहली उन लोगों में से हैं जो चयन न होने के चलते ख़ुद को बदक़िस्मत मान सकते हैं. इन अवार्ड्स में उन लोगों की चर्चा ज़्यादा होती है जो छूट गए बनिस्पत इसके कि कौन चुना गया. यहाँ जगह बनाने के लिए बहुत तगड़ी प्रतियोगिता होती है."धवन, जड़ेजा, अश्विन, पुजारारिचर्डसन ने कहा, "अगर कोहली अगले साल भी टीम में शामिल नहीं होते हैं तो यह बहुत आश्चर्यजनक होगा."


चुनाव के लिए निर्धारित समय- 7 अगस्त, 2012 से 25 अगस्त, 2013- के दौरान दिल्ली के इस बल्लेबाज़ ने 4.52 की औसत से 689 रन बनाए जिनमें दो शतक भी शामिल हैं.भारत के विश्व विजेता कप्तान धोनी लगातार छठी बार इस टीम में शामिल हुए हैं और उम्मीदों के मुताबिक उन्हें कप्तान बनाया गया है.इस टीम में भारतीय ओपनर शिखर धवन और ऑल राउंडर रवींद्र जड़ेजा भी हैं.

धोनी को आईसीसी साल की टेस्ट टीम में भी शामिल किया गया है. भारत से इसमें चेतेश्वर पुजारा और 12वें खिलाड़ी के रूप में ऑफ़ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को भी शामिल किया गया है.धोनी आईसीसी क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए छांटे गए अंतिम छह खिलाड़ियों में भी शामिल हैं. वह आईसीसी के वनडे क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए भी प्रतियोगी हैं. इसकी दौड़ में धवन और जडेजा भी शामिल हैं.अश्विन और पुजारा टेस्ट क्रिकेटर ऑफ़ द ईयर के लिए छांटे गए अंतिम छह खिलाड़ियों में हैं. इंग्लैंड के कप्तान एलेस्टर कुक को टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है.पीपुल्स च्वाइस अवॉर्डमहेंद्र सिंह धोनी को इस साल के एलजी पीपल्स च्वाइस अवॉर्ड के लिए भी चुना गया है. यह पुरस्कार पाने वाले वह वह तीसरे व्यक्ति और दूसरे भारतीय हैं.साल 2010 में पहला पुरस्कार सचिन तेंदुलकर ने जीता था और 2011, 2012 के पुरस्कार श्रीलंका के कुमार संगकारा को मिला था.पुरस्कार के अन्य दावेदारों में ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के एलेस्टर कुक, भारत के विराट कोहली और दक्षिण अफ़्रीका के एबी डी विलियर्स शामिल थे.

मुंबई में बीसीसी आई के सचिव संजय पटेल ने एलजी एलेक्ट्रॉनिक्स के होम एंटरटेनमेंट निदेशक हॉवर्ड ली ने धोनी की ओर से यह पुरस्कार ग्रहण किया. धोनी इस वक्त भारतीय क्रिकेट टीम के साथ दक्षिण अफ़्रीका में हैं.साल 2010 में बंगलुरु में शुरू एलजी आईसीसी अवॉर्ड के लिए दो नवंबर और 23 नवंबर की आधी रात के बीच एलजीआईसीसीअवार्ड्स डॉट कॉम या ट्विटर पर हैशटैग #एलजीआईसीसीअवार्ड्स का इस्तेमाल कर वोटिंग की गई. दुनिया भर से करीब 1,88,000 लोगों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ी को चुनने के लिए वोट दिया.

Posted By: Subhesh Sharma