इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्‍टन महेन्‍द्र सिंह धोनी ऐसे दूसरे इंडियन क्रिकेटर बन गए हैं जिन्‍हें पीपुल्‍स च्‍वाइस अवार्ड से सम्‍मानित किया गया है. इसके पहले यह अवार्ड सचिन तेंदुलकर को मिल चुका है.


अवार्ड पाने वाले तीसरे क्रिकेटर अपनी कप्तानी में टीम इंडिया को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाले कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी को ट्यूजडे को 'People's Choice Award' से नवाजा गया. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की ओर से दिए जाने वाले इस अवार्ड से सम्मानित होने वाले धोनी तीसरे क्रिकेटर हैं. इतना ही नहीं इसके साथ ही वह यह अवार्ड पाने वाले दूसरे इंडियन क्रिकेटर भी बन गए हैं. इसके पहले 2010 में सचिन तेंदुलकर, 2011 व 12 में श्रीलंकन क्रिकेटर कुमार संगकारा को यह अवार्ड मिल चुका है.किस- किस को पीछे छोड़ा
इंडियन टीम के कैप्टन महेंद्र सिंह धौनी ने और अपने साथी विराट कोहली, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क, इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टेयर कुक और दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को अवार्ड की रेस में पीछे छोड़ा. आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस अवार्ड के 1,88,000 क्रिकेट फैंस ने वोट किया. इसकी शुरुआत 2010 में बंगलुरू में हुई थी.महेन्द्र सिंह धोनी टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर गए हुए हैं, जिसके कारण उनकी ओर से बीसीसीआई के संजय पटेल ने उनकी जगह ये अवार्ड रिसीव किया.Hindi news Sports news desk, inextlive

Posted By: Subhesh Sharma