DEHRADUN: उत्तराखंड में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए सैटरडे को हार्ले डेविडसन बाइक रैली का आयोजन किया गया. दून दिल्ली चंडीगढ़ अंबाला हिमाचल प्रदेश से तकरीबन 70 बाइक राइडर्स ने इसमें पार्टिसिपेट किया. आईजी इंटेलीजेंस उत्तराखंड पुलिस दीपक घिल्डियाल व डीएम बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने साइना इन होटल्स से हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया. रैली दून से होते हुए मसूरी जाएगी. इसके बाद मसूरी से धनौल्टी और फिर वापस मसूरी में आकर संपन्न होगी. राइडर्स में रैली को लेकर गजब का क्रेज देखा गया. कई-कई किमी का सफर तय कर राइडर्स इस रैली में पार्टिसिपेट करने के लिए दून पहुंचे. रैली में दून से 10 दिल्ली से 12 चंडीगढ़ से 12 अंबाला से दो हिमाचल प्रदेश से 11 राइडर्स ने पार्टिसिपेट किया. इसके अलावा कुछ अन्य सिटीज से भी राइडर्स इस रैली का हिस्सा बने.


मोटिव टूरिज्म को बढ़ावा देना बाइक रैली को ऑर्गनाइज करने का मोटिव टूरिज्म को बढ़ावा देना है। आपदा के बाद उत्तराखंड में टूरिस्ट की संख्या काफी कम हो गई है। मसूरी में इस समय विंटर लाइन कार्निवल हो रहा है। रैली दून से मसूरी और फिर धनौल्टी से वापस मसूरी में समाप्त होगी। इस रैली के माध्यम से टूरिस्ट को एक बार फिर से यहां आने के लिए आकर्षित किया जा सकेगा। -कृति शर्मा, ऑर्गनाइजरबाइक रैली में पार्टिसिपेट करना मेरा पैशन है। सिटी राइड के अलावा मैंने चैल, डलहोजी सहित दर्जनों बाइक रैली में पार्टिसिपेट किया है। -हरनीत, अंबालामुझे बाइक राइडिंग का बहुत शौक है। मैं फस्र्ट टाइम किसी ग्रुप में पार्टिसिपेट कर रहा हूं। रैली को लेकर मैं काफी एक्साइटेड फील कर रहा हूं। -कुनाल शमशेर मल्ला, देहरादून
अब तक मैंने बाइक में सबसे लंबी राइड 2400 किमी तक की है। यह राइड चंडीगढ़ टू गोवा तक की थी। इसे पूरा करने में पांच दिन का टाइम लगा था। -जीडी सहदेव, अंबाला

Posted By: Inextlive