VARANASI: ध्रुपद संस्थान भोपाल की ओर से वाराणसी के विश्व विख्यात पखावज वादक पं। श्रीकांत मिश्र की याद में गुरुवार को दो दिवसीय धु्रपद उत्सव का शुभांरभ किया गया। इनॉगरेशन श्रीकांत शर्मा की बेटी शिखा त्रिपाठी ने किया। पहले दिन संगीत प्रोग्राम की शुरुआत श्रीकांत शर्मा के शिष्य रविशंकर शुक्ल व आदित्य शर्मा के मुगल पखावज वादन से हुई। दोनों शिष्यों ने पखावज पर चौताल प्रस्तुत की। सारंगी पर अनीश मिश्रा ने लहरा दिया तदोपरांत गदेचा बंधुओं के शिष्य ऑस्ट्रेलिया के ब्रानन डभ ने राह बिहम में अलाप और धमार 'कहां से तुम मद पी आए हो' प्रस्तुत कर फिजा संगीतमय बना दिया। किया। एक से बढ़कर एक संगीत की सुरलहरियां फिजा में बहती रही। इस दौरान श्रीकांत शर्मा पर लघु फिल्म भी दिखाई गई। इस दौरान डॉ। राजेश्वर आचार्य को उनकी महती सेवा के लिए सम्मानित किया गया। प्रोग्राम में लक्ष्य मोहन गुप्त, आयुष मोहन गुप्त, अखिलेश गुंदेचा, इटली की इजीनो ब्रूनोरी, माणिक मूंडे आदि प्रेजेंट रहे।

Posted By: Inextlive