-सीएमओ ने एफएच मेडीकल कॉलेज में किया डायलसिस विभाग का शुभारंभ

टूंडला: आगरा रोड स्थित एफएच मेडीकल कॉलेज में ही अब गुर्दा रोगियों को डायलसिस की सुविधा उपलब्ध होगी। अभी तक रोगियों को आगरा और दिल्ली दौड़ लगानी पड़ती थी।

कॉलेज परिसर में डायलसिस विभाग का शुभारंभ मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एलएन यादव ने किया। उन्होंने कहा कि यह कॉलेज जनपद व आसपास के क्षेत्र में रहने वाले लोगों के लिए वरदान साबित हो रहा है। कॉलेज द्वारा मरीजों को बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही हैं। कम कीमत में उनका बेहतर इलाज अब स्थानीय स्तर पर ही संभव है। उन्होंने कॉलेज को हर संभव मदद को भरोसा दिलाया। डायरेक्टर डा। जावेद अनवर बारसी ने कहा कि उनके यहां मरीजों को कम दरों पर अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। गुर्दे के रोगियों के लिए डायलसिस की भी सुविधा प्रदान कर दी गई है। इसका भी गुर्दा रोगी पूरा लाभ उठा सकेंगे। इस दौरान वाइस चेयरमैन डा। रेहान फारुख, मोहम्मद आरिफ, प्रधानाचार्य डा। यूके सिंह, डा। एसजी कुलकर्णी, डा। पीके जैन, डा। अपूर्व जैन, प्रोफेसर शब्बीर अहमद, असलम भोला, तुशाना, डा। प्रेम नारायन, डा। प्रदीप, नासिर खान, रमन चौहान, यामीन रजा आदि मौजूद रहे।

Posted By: Inextlive