अब आंखों में भी पहन सकेंगे diamond jewelry मुंबई में हुई diamond से लैस lances की शुरुआत.


हाथ, कान, नाक, गले और पैरों की ज्वैलरी के बारे में तो सभी ने सुना और देखा होगा, लेकिन अब आंखों में पहनी जाने वाली ज्वैलरी की भी शुरुआत हो चुकी है. इंडियन डॉयमंड ट्रेडर्स ने दुनिया के सामने पहली बार डायमंड लेंस के तहत आई ज्वैलरी पेश की है. युवाओं में आंखों के लेंस के बढ़ते चलन को देखते हुए मार्केट में पहली बार डॉयमंड से लैस लेंस को उतारा गया है. इस डायमंड लेंस की कीमत करीब 5 से 7 लाख रुपए होगी. इस ज्वैलरी का पहला पीस मुंबई रोटरी फाउंडेशन की प्रेसीडेंट बीएम शिवराज ने खरीदा है. Ready to order
कंपनी की सेल के बारे में डॉ. चव्हाण कहते हैं, ‘हमने शुरुआत में 3,996 जोड़ी लेंस तैयार करने की योजना बनाई है, क्योंकि यह लग्जरी प्रोडक्ट है तो इसकी सेल भी दायरे में रहने की उम्मीद है. कस्टमर्स को ऑडर्र देने के दो महीने के अंदर ज्वैलरी मिल जाएगी.’क्या है खासियत - इस लेंस को सोने और डॉयमंड से बनाया गया है. - इसमें 18 सेंट के कुल 18 डॉयमंड लगाए गए हैं. - लेंस का किनारा 18 कैरेट के सोने से बनाया गया है.


- कीमत 5 लाख रुपए से 7 लाख रुपए तय की गई है.

- हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. - अलग-अलग लोगों के लिए खास डिजाइन किया जाएगा.यह लेंस खरीदने वालों को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, ताकि वह कभी भी अपनी ज्वैलरी बेच सकें. कंपनी 100 परसेंट रिटर्न और ताउम्र इस्तेमाल करने की गारंटी देने की बात कह रही है.

Posted By: Divyanshu Bhard