दिखावे के लिए होती है शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई।

patna@inext.co.in
HAZIPUR/PATNA : पुलिस के लाख प्रयास के बावजूद राज्य में शराब का खेल बंद होने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन कहीं न कहीं शराब पकड़ी जा रही है। पुलिस के हाथ शराब के बड़े कारोबारियों तक नहीं पहुंच रही है। देसी शराब निर्माण के लिए कुख्यात राघोपुर में शराब के धंधे पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। यहां आए दिन देसी शराब की भट्ठियां पकड़ी जा रहरी है।
संचालित देसी शराब की भट्ठी
पुलिस दावा करती है कि उसके इलाके में कहीं भी दारू भट्ठी संचालित नहीं हो रही है लेकिन पुलिस के इस दावे की पोल खोल रही है राघोपुर प्रखंड के परोहा गांव में नदी के किनारे संचालित देसी शराब की भट्ठी। राघोपुर प्रखंड के रुस्तमपुर ओपी क्षेत्र में गंगा नदी के किनारे दियारा इलाके में देसी शराब कई भट्ठियों से धुआं निकलता देखा जा सकता है।
दिखाने के लिए कार्रवाई
सूत्रों का कहना है कि पुलिस अपने अधिकारियों को दिखाने के लिए कभी-कभी कार्रवाई ही करते हैं। दियारा इलाके में पहले की तरह बड़ी संख्या में देसी शराब की भट्ठियों सुलग रही हैं जिनसे हजारों लीटर दारू तैयार की जा रही है और उन्हें नदी के रास्ते नाव से ठिकाने लगाया जा रहा है। बड़े पैमाने पर शराब की चुलाई हो रही है।
खुले में बिकती है शराब
प्रखंड के परोहा, पुरुषोत्तमपुर, जहांगीरपुर, शिवकुमारपुर, जफराबाद, कर्मोपुर आदि जगहों पर बिना किसी भय के शराब बनाई जा रही है। बनाने बेचने और पीने वाले यहां बेफिक्र होकर शराब बेचते एवं पीते हैं। स्थानीय लोग शराब तस्करों से परेशान हैं लेकिन वे पुलिस को सूचना देने से डरते हैं।

शहर को 409 करोड़ की 4 एलिवेटेड रोड का तोहफा

अमर सिंह ने आजम और अखिलेश पर साधा निशाना कहा, मेरी जान ले लें आजम पर बेटियों को बख्श दें

 

Posted By: Mukul Kumar