- ईद के बाद अचानक बढ़ी मरीजों की तादाद

- 24 घंटे में डायरिया के 25 पेशेंट एडमिट

GORAKHPUR : त्योहार के सीजन में खान-पान की लापरवाही गोरखपुराइट्स को भारी पड़ी। ईद के बाद अचानक डायरिया के मरीजों की तादाद बढ़ गई। पिछले 24 घंटे के भीतर संक्रामक रोग हास्पिटल में 25 से अधिक मरीजों को एडमिट कराया गया। ज्यादातर मरीजों को उपचार के बाद छुट्टी मिल गई। गंभीर हाल नौ लोगों का उपचार चल रहा है। हालत में सुधार होने पर इनको भी छुट्टी मिल जाएगी। डॉक्टर्स कहना है परहेज करके डायरिया से बचा जा सकता है। बरसात में डायरिया की शिकायत बढ़ जाती है।

खूब जमकर खाया, पड़ गए बीमार

बरसात के मौसम में बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है। खासकर, खाने-पीने में लापरवाही का खामियाजा सेहत को भुगतना पड़ता है। सैटर्डे को ईद के मौके पर लोगों ने जमकर खाया। एक-दूसरे की खातिरदारी में अधिकांश लोगों जमकर लजीज व्यंजनों का आनंद उठाया। अधिक भोजन करने से तमाम लोग डायरिया की चपेट में आ गए। सैटर्डे को जहां डायरिया के 18 मरीज एडमिट कराए गए थे। वहीं संडे को 13 मरीज एडमिट हुए।

इनका चल रहा उपचार

पेशेंट एरिया

सलमा मियां बाजार

शैलेंद्र कुमार दिलेजाकपुर

खुर्शीद तुर्कमानपुर

हुसनबानो अलीनगर

राधिका मिर्जापुर

मकी देवी तारामंडल

अशरफ हुसैन बसंतपुर

शैलेष उनौला

जगलाल लाल डिग्गी

क्या है डायरिया?

डिस्ट्रिक्ट हास्पिटल के डॉक्टर्स का कहना है कि पतले दस्त जिसमें जल की मात्रा अधिक होती है, थोड़ी-थोड़ी देर पर आता है। खाने में बरती गई असावधानी इसका मुख्य कारण होती है। डायरिया से पेट के निचले हिस्से में दर्द, बेचैनी, पेट मरोड़ना, उल्टी आना, बुखार की शिकायत, कमजोरी इत्यादि डायरिया के मुख्य लक्षण हैं। डायरिया की शिकायत होने पर बॉडी में पानी की कमी हो जाती है। इस लिए समय रहते डॉक्टर से संपर्क करके दवा जरूर लें।

बचाव के आसान उपाय

- चीनी और नमक का घोल पिएं।

- ओआरएस का खोल थोड़ी-थोड़ी देर पर लें।

- पेट दर्द कम करने के लिए अदरक का रस, नींबू का रस और काली मिर्च का पाउडर पानी में मिलाकर पीने से फायदा मिलेगा।

- केला और सेब खाने से पेशेंट्स को आराम मिलता है।

- दूध और उससे बनी चीजों से परहेज करें।

परहेज करके रहें बीमारी से दूर

- तली भुनी चीजें न खाएं।

- बासी खाने से परहेज करें।

- शरीर में पानी की कमी न होने दें, शुद्ध व ताजा पानी ही पिएं।

- ठेलों पर कटे हुए फल या गन्ने का रस आदि न पिएं।

- तेज धूप, गर्मी में घर से बाहर न निकलें।

- घर और आसपास साफ-सफाई ध्यान दें।

- उल्टी-दस्त की शिकायत होने पर हॉस्पिटल पहुंचें।

खानपान में लापरवाही से डायरिया की शिकायत होती है। समय से उपचार और खानपान में परहेज करके इस बीमारी से बचा जा सकता है। हॉस्पिटल की दवा के साथ-साथ बचाव के घरेलू उपाय भी कारगर होता है। हालत में सुधार न होने पर पेशेट को तुरंत हॉस्पिटल पहुंचाना चाहिए।

डॉ। बीके सुमन, सीनियर फिजीशियन, जिला अस्पताल

Posted By: Inextlive