प्रीति जिंटा नेस वाडिया आरोप प्रत्‍यारोप में एक नया एंगल सामने आया है. मरीन ड्राइव पुलिस ने इस मामले में एक बड़ा खुलासा करते हुए बताया है कि नेस वाडिया ने एक लीजेंडरी क्रिकेटर के अंडरएज बेटे को गालियां दी थीं.


क्या वो सचिन का बेटा थामरीन ड्राइव पुलिस के अनुसार 30 तारीख के मैच की वीडियो फुटेज देखने के बाद यह पता चला है कि नेस वाडिया ने प्रीति जिंटा से बात करने के दौरान एक महान खिलाड़ी के बेटे को गालियां दी जो घटना के वक्त मौजूद था. दरअसल इस क्रिकेटर के बेटे ने नेस वाडिया को प्रीति से बात करने के दौरान दूसरों को डिस्टर्ब ना करने को कहा और इस बात पर नाराज होकर नेस वाडिया ने गालियां दीं. इस बात के कयास लगाए जा रहें हैं कि वह लीजेंडरी क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और उनका बेटा अर्जुन तेंदुलकर हो सकता है.अक्सर जातें हैं स्टेडियमसचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर इस स्टेडियम में अक्सर आईपीएल के मैच देखने जाते रहते हैं. इसलिए उस लीजेंडरी क्रिकेटर के अर्जुन तेंदुलकर होने के पूरे चांसेज हैं. क्या क्रिकेटर का बेटा बन सकता है गवाह
मरीन ड्राइव पुलिस ने बताया है कि इस लीजेंडरी क्रिकेटर का बेटा इस केस के दौरान गरवारे पैविलिय़न स्टैंड के पास मौजूद था. गौरतलब है कि इसी स्टैंड में नेस वाडिया के प्रीति जिंटा से मोलेस्टेशन करने की घटना सामने आई है. हालांकि पुलिस ने इस लीजेंडरी क्रिकेटर के अंडरएज बेटे को इस केस में एक गवाह बनाने के बारे में अभी तक कुछ नही बताया है. इस केस में पुलिस को दूसरी सीसीटीवी क्लिप भी मिली है जिसमें नेस वाडिया प्रीति जिंटा से बात करते दिख रहे हैं. एक अहम क्लिप की जांच बाकीमुम्बई पुलिस ने इस केस की पड़ताल करने के लिए 9:30 घंटे की सीसीटीवी क्लिप को चेक किया है. लेकिन इस केस से जुड़ी एक अहम 20 सेकेंड की क्लिप की जांच किया जाना अभी बाकी है. पुलिस के अनुसार इस क्लिप को लैब भेजा जा रहा है ताकि इस प्रीति और नेस वाडिया के बीच की बात को सुना जा सके. आईपीएल के कमिश्नर से की शिकायतआईपीएल के कमिश्नर रंजीब बिस्वाल ने न्यूज चैनल हुई बातचीत में इस बात को माना है कि घटना के बाद प्रीति ने उनसे वर्बल शिकायत की थी.

Posted By: Prabha Punj Mishra