-सुबह से ही स्नातक व स्नातकोत्तर के प्राइवेट परीक्षा फॉर्म लेने को लगी थी लाइन

-स्नातकोत्तर के बचे पचास फॉर्म ही किये जा सके वितरित, नहीं आए एक्स्ट्रा फॉर्म

ROORKEE (JNN) : श्री देव सुमन यूनिवर्सिटी के प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म न भेजने के कारण छात्रों में आक्रोश है। लाइन में घंटों खड़े होने के बाद भी फॉर्म न मिलने पर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की। छात्रों को मायूस होकर लौटना पड़ा। गत मंडे को रुड़की डाकघर में एक हजार फॉर्म स्नातक एवं आठ सौ फॉर्म स्नातकोत्तर परीक्षा के लिए आए थे। इन फॉर्म के वितरण के बाद केवल स्नातकोत्तर के ही पचास फॉर्म ही डाक विभाग के पास बचे थे। ट्यूजडे को भी स्नातक व स्नातकोत्तर बचे फार्म लेने के लिए सुबह से ही छात्र-छात्राओं की लाइन डाकघर के बाहर लग गई थी।

दो दिन बाद ही आएंगे फॉर्म

कार्यालय समेत फॉर्म मिलने वाले काउंटर की खिड़की खुलते ही फॉर्म लेने के लिए आपाधापी मच गई। स्नातक के फॉर्म न होने की जानकारी डाक विभाग द्वारा दी गई, जबकि स्नातकोत्तर के पचास फॉर्म बिकने के बाद डाक विभाग ने फार्म न होने से इंकार कर दिया। इस पर छात्र-छात्राओं का पारा चढ़ गया। छात्रों को बताया गया कि यूनिवर्सिटी की ओर से फार्म नहीं भेजे गए हैं। छात्राओं के आक्रोश जताने पर डाक विभाग के अधिकारियों ने देहरादून स्थित जीपीओ के अधिकारियों को फोन किया। देहरादून जीपीओ प्रबंधन ने बताया कि वहां भी प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म समाप्त हो गए हैं। दो दिन बाद फार्म आने की उम्मीद हैं। डाक विभाग के मार्केटिंग एग्जिक्यूट अरुण सिंह बिष्ट ने बताया कि थर्सडे को प्राइवेट परीक्षा के फॉर्म आने की संभावना है। रुड़की के अलावा देहरादून में भी फार्म खत्म हो गए हैं।

फोटो.भ्-

Posted By: Inextlive