150

लीटर डीजल मौके से टीम ने किया बरामद

9000

रुपए भी बरामद, पैसा डीजल की बिक्री के थे

03

घंटे में बचा गया था नौ हजार रुपए का अवैध डीजल

टैंकर खोलने वाली कई चाबियां भी बरामद, आइजी की स्पेशल टीम ने की कार्रवाई

मंदर मोड़ पर बनाए गए गोदाम से रंगे हाथ पकड़े गये कर्मचारी, पुलिस देख मची भगदड़

PRAYAGRAJ: सरकारी गाडि़यों और तेल टैंकरों से डीजल निकालने का सनसनीखेज मामला शनिवार को बेनकाब हो गया। मंदर मोड़ पर आइजी की स्पेशल टीम ने गोदाम के भीतर गाड़ी खड़ी करके हो रही तेल चोरी को पकड़ा। टीम ने वहां बेचने के लिये निकाले गये डेढ़ सौ लीटर अवैध डीजल को जब्त कर लिया है। पुलिस को मौके से करीब नौ हजार रुपए भी मिले हैं। यह रकम साढ़े तीन सौ लीटर डीजल की बिक्री से आए थे। मौके से पुलिस को ड्रम, गैलन, नपना, पाइप और टैंकर व अन्य गाडि़यों की टंकी खोलने वाली चाबियां भी मिली हैं।

कई माह से चल रहा था खेल

जिले के धूमनगंज और कौशांबी के पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र में कई महीने से अवैध रूप से डीजल की बिक्री की जा रही थी। एक बार की गई छापेमारी के बावजूद पुलिस की शह पर लाखों के डीजल की बिक्री धंधा परवान चढ़ता रहा। बात आइजी मोहित अग्रवाल तक पहुंची तो जांच के लिए उन्होंने गोपनीय टीम गठित कर दिया। टीम गंभीरता के साथ मामले की जांच में जुटी हुई थी

बाक्स

इस तरह टीम ने की कार्रवाई

शनिवार की शाम आइजी के पीआरओ उदय त्रिपाठी के नेतृत्व में टीम मंदर मोड़ पहुंची

यहां की गई छापेमारी में गोदाम में हो रही हेराफेरी पकड़ में आयी

बताया गया कि गोदाम में टैंकरों व सरकारी गाडि़यों से निकाला गया डीजल रखा गया था

पुलिस ने करीब डेढ़ सौ लीटर डीजल बरामद किया है, पुलिस को देख सभी भागने लगे।

तेल बेच रहे एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, उससे पुलिस पूछताछ कर रही है।

उदय त्रिपाठी ने बताया कि तीन घंटे में ही गिरोह ने करीब नौ हजार रुपए का तेल बेचा था, यह पैसा भी मौके पर टीम को मिले हैं।

मामले में अब तक की गई पूछताछ में एक राजनीतिक दल के दो नेताओं का नाम भी प्रकाश में आया है।

नेताओं की भूमिका को लेकर पुलिस तड़ताल कर रही है।

छापामारने वाली टीम में पंकज, राजेश, हरिकेश, प्रदीप, धमेंद्र आदि शामिल रहे।

Posted By: Inextlive