सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने आईटीबीपी के एक्स डीआईजी सतपाल को चार दिन की रिमांड पर सीबीआई के सौंप दिया. सीबीआई द्वारा सात दिन की रिमांड मांगी गई थी लेकिन कोर्ट ने इनकार करते हुए चार दिन की रिमांड एक्सेप्ट कर ली. आरोपी को लास्ट सैटरडे को उस समय अरेस्ट कर लिया गया था जब उन्हें पूछताछ के लिए सीबीआई ऑफिस बुलाया गया था. माना जा रहा है कि रिमांड अवधि के दौरान सीबीआई को सतपाल से कई अहम जानकारी हाथ लगेंगी.


चार दिन की remand तीन दिन पूर्व अरेस्ट किए गए आईटीबीपी के तात्कालिक डीआईजी मंडे को सीबीआई के स्पेशल जज प्रदीप पंत की कोर्ट में पेश किए गए.  कोर्ट में सीबीआई ने सात दिन की रिमांड मांगी थी, जिस पर डिसीजन लेते हुए जज ने कहा इंट्रोगेशन के लिए फिलहाल चार दिन की रिमांड अवधि काफी है। बता दें कि इसी वर्ष बरेली में हुए रैंकर्स भर्ती मामले में डीआईजी सहित कुल चार लोग आरोपी बनाए गए, जिनके खिलाफ सीबीआई द्वारा दून की स्पेशल कोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया गया था।जनवरी में हुए रैंकर्स भर्ती में तात्कालिक डीआईजी सतपाल को सीबीआई द्वारा मुख्य आरोपी बनाया गया, जबकि तात्कालिक डिप्टी कमांडेंट एनआर सिमरे, असिस्टेंट कमांडेंट सोमनाथ और पीएसओ विरेंद्र कुमार पर भी घोटाले में शामिल होने का आरोप लगा। सीबीआई सूत्रों की मानें तो उनसे चार दिन की पूछताछ के दौरान कई अहम जानकारी हाथ लग सकती है

Posted By: Inextlive