पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के स्थानीय चैनलों पर प्रसारित होने वाली भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। आइये जानें ऐसी ही दुनिया की पांच बड़ी खबरें।


कानपुर। पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने देश के स्थानीय चैनलों पर प्रसारित होने वाली भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो पर प्रतिबंध लगा दिया है। बता दें कि यूनाइटेड प्रोड्यूसर एसोसिएशन द्वारा अदालत में स्थानीय चैनलों पर प्रसारित होने वाली भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो पर प्रतिबंध लगाने की याचिका दायर की गई थी। सुनवाई के दौरान, पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश मियान साकिब निसार ने भारतीय फिल्मों और टेलीविजन शो पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया और यह स्पष्ट कर दिया कि अधिकारियों को टीवी पर केवल उचित कंटेंट ही दिखाई देना चाहिए। इससे पहले 2016 में, पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण (पेमेरा) ने स्थानीय टेलीविजन और एफएम रेडियो चैनलों पर भारतीय कंटेंट को प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था।अफगानिस्तान में कई लोगों की मौत


इसके आलावा काबुल में शनिवार को मतदान से संबंधित हिंसा में लगभग 170 अफगानी मारे गए या घायल हो गए। स्थानीय अधिकारियों ने इस बात की पुष्टि की। बता दें कि स्टाफ की कमी और कुछ तकनीकी दिक्कतों के चलते अफगानिस्तान में चुनाव के लिए मतदान केंद्र को देर से खोला गया था। इसपर जनता भड़क गई और मामला हिंसा में बदल गया। सऊदी पत्रकार की हत्या की पुष्टि

वाशिंगटन : सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी की हत्या के मामले में सऊदी अरब के विदेश मंत्री अदेल अल-जुबेर ने रविवार को स्वीकार किया कि पत्रकार की हत्या हुई है और पहले इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं थी। उन्होंने बताया कि वाणिज्य दूतावास में झगड़े के दौरान उनकी मौत हो गई। गौरतलब है कि 59 वर्षीय अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गए थे। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे। म्यांमार के साथ समझौताने पाय टॉ: सोमवार को भारत और म्यांमार ने सिट्टवे बंदरगाह के एक निजी ऑपरेटर की नियुक्ति के लिए एक महत्वपूर्ण एमओयू पर साइन किया, जो कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने के साथ स्थानीय नौकरी के अवसरों को बढ़ाने में काफी मदद करेगा। इसके अलावा दोनों देशों ने द्विपक्षीय मुद्दों के साथ-साथ आम हित के कई विषयों पर भी चर्चा की।  कश्मीर मुद्दे को सुलझाने पर बातचीत

इस्लाबाद : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को कहा कि भारत को बातचीत के जरिए कश्मीर मुद्दे को सुलझाने के लिए अपना कदम आगे बढ़ाना चाहिए। इसके अलावा पाकिस्तानी सरकार ने मंगलवार को बताया कि सऊदी अरब पाकिस्तान को एक साल के लिए फाइनेंसियल सपोर्ट के रूप में 3 अरब डॉलर (करीब 220 करोड़ रुपये) देने और देश में तेल आयात के लिए 3 बिलियन डॉलर तक का लोन देने पर सहमत हुआ है ताकि मौजूदा आर्थिक संकट को दूर करने में मदद मिल सके।पीटीआई इनपुट सहित

Posted By: Mukul Kumar