PATNA : दीघा-आर ब्लॉक रेल लाइन की जमीन पर सिक्स लेन सड़क निर्माण के काम की गाड़ी अब तेज रफ्तार से दौड़ेगी। सोमवार को सड़क बनाने का काम विधिवत शुरू हो गया। एक साल में प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। निर्माण कार्य हड़ताली मोड़ वाले छोर से आरंभ हुआ।

बिहार राज्य पथ विकास निगम के प्रबंध निदेशक संजय अग्रवाल ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में तीन जगहों पर फ्लाईओवर का निर्माण होना है। फ्लाईओवर व सड़क निर्माण का कार्य एक साथ चलेगा। पहले 24 माह में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने का लक्ष्य तय किया गया था। अब 12 माह में इसे पूरा करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस प्रोजेक्ट की मॉनीट¨रग के लिए स्पेशल विंग बनाया गया है जिसमें पथ निर्माण विभाग और बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के इंजीनियर भी हैं।

Posted By: Inextlive