PATNA : दीघा गंगा ब्रिज के चालू होने से उत्तर बिहार के लोगों को बड़ा फायदा हुआ है. क्योंकि अब तक सोनपुर परमानंदपुर गंगाजल आदि इलाके के लोगों को जहां पटना आने के लिए 5 से 6 घंटे तक खर्च करने पड़ते थे अब बमुश्किल 30 मिनट में राजधानी में होते हैं. सिर्फ उत्तर बिहार ही नहीं ब्रिज के चालू होने से नेपाल के लोगों को भी फायदा हुआ है. इसके साथ साथ यूपी के गोरखपुर बस्ती कुशीनगर देवरिया महराजगंज जैसे दर्जनों जिले के लोगों को बिहार आना और आसान हो गया है. अब रेलवे की योजना जल्द से जल्द इस रूट पर एक्सप्रेस गाडिय़ों के परिचालन की है. मालूम हो कि फिलहाल पाटलीपुत्र स्टेशन से ब्रिज होते हुए पैसेंजर ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. एक्सप्रेस ट्रेनों के परिचालन शुरू होने से उत्तर बिहार सहित यूपी नेपाल की बड़ी आबादी को और राहत मिलेगी.

 

 

मार्च तक इलेक्ट्रिफिकेशन 

ब्रिज पर इलेक्ट्रिफिकेशन का काम युद्ध स्तर पर जारी है। इसके पूरा होने के बाद ही मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें इस रूट पर चल सकेंगी। बताया गया कि दानापुर से पाटलीपुत्र तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम हो चुका है। अब पाटलीपुत्र से दीघा गंगा ब्रिज तक भी अधिकांश काम पूरा कर लिया गया है। साथ ही ब्रिज से होते हुए पहलेजा और परमानंदपुर तक इलक्ट्रिफिकेशन का काम भी जारी है। इलेक्ट्रिफिकेशन में लगी कंपनियों को तीन टुकड़े में बांट दिया गया है ताकि काम तेजी से हो सके।  रेलवे सूत्रों की माने तो मार्च के आखिरी हफ्ते या फिर अप्रैल के पहले हफ्ते तक इलेक्ट्रिफिकेशन का काम पूरा कर लिया जाएगा. 

 

डायवर्ट होकर चलेंगी गाडिय़ां

इस रूट पर वैसी ट्रेनों को चलाने की योजना है जिनका पटना और बरौनी के बीच कोई ठहराव नहंी है। ऐसी ट्रेनों को हाजीपुर के रास्ते दीघा पुल होकर चलाया जाएगा। बताया गया कि इस रूट पर ट्रेनों का स्थायी ठहराव पाटलीपुत्र स्टेशन पर किया जाएगा। वहीं छह महीने के लिए अस्थाई ठहराव दानापुर स्टेशन पर भी होगा। पूर्व मध्य रेल के एक अधिकारी की मानें तो इस रूट पर पांच जोड़ी ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है। सूत्रों के अनुसार पूमरे ने रेल बजट में इस रूट पर नई ट्रेनों की भी मांग रेल मंत्रालय से की है। इस रूट पर चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में सरजार्च जोड़कर किराया लिया जाएगा। सरचार्ज जोडऩे के बाद के रेट को भी कैलकुलेट किया जा रहा है। उम्मीद की जा रही है कि एक्सप्रेस ट्रेनों के बारे मे अधिसूचना एक दो दिन में जारी की जा सकती है। सूत्रों की माने तो जून महीने में इस रूट से एक्सप्रेस गाड़ी फर्राटे भरने लगेगी. 

 

ये ट्रेनें होंगी डायवर्ट

गाड़ी संख्या 12423/12424, डिब्रूगढ़ नई दिल्ली राजधानी डिब्रूगढ एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12505/12506 गुवाहाटी आनंद विहार नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12501/12502  गुवाहाटी नई दिल्ली पूरर्वोत्तर संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 

गाड़ी संख्या 12487/12488 जोगबनी आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस

गाड़ी संख्या 12519/12520 लोकमान्य तिलक कामाख्या एसी एक्सप्रेस

Posted By: Inextlive