आज के डिजिटल दौर में अपने इंपॉर्टेंट डॉक्‍यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड पैन कॉलेज सर्टिफिकेट्स आदि को जेब या पर्स में संभालने की जरूरत नहीं हैं। अब आपके पास है सरकार का दिया सेफ और रिलायबल डिजी लॉकर।


कानपुर। अब ड्राइविंग के दौरान आपके लाइसेंस की ओरिजिरल कॉपी साथ रखने की जरूरत नहीं, या फिर ट्रेन के सफर में आईडी प्रूफ के लिए आधार ले जाने की भी जरूरत नहीं रह गई है। डिजी लॉकर ऐप पर मौजूद आईडी कार्ड, लाइसेंस आदि को सरकार ने पूरी मान्यता दे दी है, यानि अब जहां चाहे इन्हें दिखाकर अपना काम कर सकते हैं। कैसे इस्तेमाल करेंगे डिजी लॉकर, आगे जानिए...

स्टेप 1 : डिजीलॉकर को साइनअप करने के लिए सबसे पहले https://digilocker.gov.in/ वेबसाइट पर जाएं और साइनअप बटन पर प्रेस करें

स्मार्टफोन पर साइनअप करने के लिए आप एंड्रॉयड या आईओएस ऐप स्टोर से Digi Locker इंस्टॉल करें और आगे बताई गई प्रक्रिया अपनाएं

स्टेप 2 : यहां अपना मोबाइल नंबर फीड करके कन्टीन्यू बटन प्रेस करें

स्टेप 3 : इसके बाद आपके फोन पर एक ओटीपी आएगा जिसे निर्धारित जगह भरें और वेरीफाई करें

स्टेप 4 : अब यहां आपको डिजीलॉकर के लिए नया यूजर आईडी और पासवर्ड सेट करना होगा। यह भरने के बाद साइन अप बटन प्रेस करें। अब आपका डिजीलॉकर अकांउट बन गया है

स्टेप 5 : इसके बाद अपने डिजीलॉकर को आधार से जोड़ने के लिए अपना 12 अंकों का आधार नंबर फीड करके चेकबॉक्स पर टिक करें और सबमिट करें

स्टेप 6 : अब आपको आधार नंबर से ज़ड़े मोबाइल नंबर पर एक और ओटीपी आएगा। उसे भरें और वेरीफाई करें

स्टेप 7 : अब डिजिलॉकर पर आपका डैशबोर्ड खुल जाएगा, जहां आपको इश्यूड और अपलोडेड डॉक्यूमेंट्स के दो अलग सेक्शन नजर आएंगे।

स्टेप 8 : यहां इश्यूड सेक्शन में आपको अपना ई आधार कार्ड मिल जाएगा, जिसे आप डाउनलोड करने के अलावा आईडी प्रूफ के तौर पर कहीं भी दिखा सकते हैं

स्टेप 9 : डिजिलाकर के इश्यूड डॉक्यूमेंट सेक्शन से आप अपना ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, कार या बाइक के रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की वेरीफाइड कॉपी को अपनी ऐप पर सीधे ही स्टोर कर सकते हैं।

स्टेप 10 : डिजिलॉकर के अपलोडेड डॉक्यमेंट सेक्शन में आप अपने स्कूल, कॉलेज या ऑफिस से जुड़े तमाम डॉक्यमेंट्स को अपलोड करके हमेशा के लिए स्टोर कर सकते हैं। साथ ही ये डाक्यूमेंट्स आप किसी के साथ ऑपलाइन शेयर भी कर सकते हैं।

यूट्यूब सॉन्ग की MP3 फाइल डाउनलोड कैसे करें, जानिए सबसे आसान तरीका

एंड्रॉयड फोन का डाटा बैकअप गूगल ड्राइव पर रखना हुआ आसान! जानिए तरीका

व्हाट्सएप से जुड़े इन 10 सवालों के जवाब क्या आपको मिले? यहां पढ़िए

Posted By: Chandramohan Mishra