प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल पेंशन भोगियों के लिए खुशखबरी देते हुए आधार बेस डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट लांच किया. जिससे अब पेंशनभोगियों की परेशानियां कम हो जाएगी. इस व्‍यवस्‍था के लागू होने के बाद से अब पेंशन भोगियों को हर वर्ष नवंबर महीने में लाइफ सर्टिफिकेट खुद जाकर नहीं देना होगा. सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन प्रणाली पेंशनभोगियों एवं अन्य पक्षों को बड़े पैमाने पर किसी अतिरिक्त खर्च के बगैर ही उपलब्ध कराई जाएगी.


निशुल्क होगा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहचान प्रमाण पत्र का रास्ता साफ करने के बाद अब पेंशनभोगियों के लिए एक बेहतर व्यवस्था लागू कर दी है. उन्होंने पेंशनभोंगियों के लिए केंद्रित डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जीवन प्रमाण लांच किया है. जिससे आम आदमी को इसका लाभ मिलेगा. इस डिजिटल्ा प्रमाणन से पेंशनभोगियों के लिए यह अनिवार्यता समाप्त हो जाएगी, जिसमें वे हर वर्ष नंवबर माह में खुद जाकर अपने जीवित होने का लाइफ सर्टिफिकेट पेश करते हैं. इस प्रमाण के बाद उनके खाते में पेंशन राशि भुगतान का क्रम चलता है. राष्ट्रीय ई-गवर्नेस योजना के तहत संचालित किए जा रहे सेवा केंद्रों पर भी यह सुविधा सुलभ कराई जाएगी, ताकि दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले पेंशनभोगी भी इसका लाभ उठा सकें.पेंशनभोगी व एजेंसी दोनों के लिए आसान
केंद्र सरकार से वर्तमान में 50 लाख लोग पेंश्ान का लाभ पा रहे हैं. लगभग इसी तरह ही राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की सरकारों से भी लोग पेंशन ले रहे हैं. इसके साथ्ा ही कई सार्वजनिक पीएसयू भी लोगों को पेंशन दे रहे हैं. ऐसे में यह डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट से नागरिकों की समस्याएं दूर हो जाएंगी. इलेक्ट्रॉनिक्स व आईटी विभाग ने इसके लिए एक एप्लीकेशन तैयार किया है. जिसके तहत एक बायोमीट्रिक रीडिंग डिवाइस लगाई जाएगी और फिर इसके बाद पेंशन भोगी के आधार नंबर और बायोमीट्रिक ब्यौरे को उसके मोबाइल या कंप्यूटरसे दर्ज कर दिया जाएगा. इसके बाद पेंशनभोगियों से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारी एक डाटाबेस में अपलोड कर दी जाएगी. जिसमें समय, तारीख, बायोमीट्रिक सूचनाएं शामिल होंगी. ऐसी व्यवस्था हो जाने से पेंशन वितरण करने वाली एजेंसी के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट हासिल करना संभव हो जाएगा और पेंशनभोगियों को भी सहूलियत हो जाएगी.

Posted By: Satyendra Kumar Singh