पेपरवर्क से निजात पाने और काम को फास्ट्रैक करने के लिये राज्यसभा सांसदों को टैबलेट पीसी यूज करना मैंडेट्री कर दिया गया है. इसके लिये उनका कम्प्यूटर एलाउंस भी 50 हजार रूपयों से बढ़ा कर 2 लाख किया गया है. राज्यसभा अपने सांसदों को टैबलेट की खरीद पर डिस्काउंट भी दिला रही है.


अगर हम आपसे कहें कि आपको सैमसंग के गैलेक्सी टैब और एप्पल के आईपैड में से किसी एक चीज को चुनना है तो आप क्या करोगे? शायद इस डेलिमा में आप इंटरनेट खंगालोगे या फिर अपने टेक-सैवी फ्रेंड को फोन लगाकर सलाह लोगे कि आखिर क्या चूज किया जाए. दोस्तों आजकल यही हालात हमारे अपर हाउस के मेंबर आफ पार्लिआमेंट्स के सामने भी आ गये हैं. आप पूछेंगे क्यू? क्योंकि राज्यसभा ने हर एमपी के लिये एक टैबलेट रखना कम्पल्सरी कर दिया है.


Ali Anwar Ansari- बिहार से जनता दल यूनाइटेड के राज्यसभा सांसद अली अनवर अंसारी टैबलेट्स को लेकर काफी असमंजस में दिखे. उन्होने अभी तक कोई भी टैब नही खरीदा है. सिम्प्लीसिटी पसंद करने वाले यह सांसद मानते हैं कि गैजेट्स का यूज फायदेमंद होता है मगर साथ में यह भी कहते हैं कि इससे कागजी कार्यवाही कम नहीं होगी. अंसारी हंसते हुए कहते हैं, “हमारे घर में दोनों टैबलेट्स को लेकर खासा मदभेद है. एक बच्चे का मानना है कि एप्पल का आईपैड अच्छा रहेगा तो दूसरा कहता है कि सैमसंग के टैब में आईपैड के मुकाबले ज्यादा फंशन्स है और मैं उसे आसानी से यूज कर पाऊंगा.” अंसारी इस समय मल्टीमीडिया मोबाइल तक यूज नहीं करते हैं. 

Annu Tandon- उन्नाव से लोकसभा सांसद अन्नू टंडन पहले से ही सैमसंग का गैलेक्सी टैब यूज कर रही हैं. सांसद का कहती हैं, “टैब की वजह से मैं अपने सोशल और पालिटिकल कांटैक्स आसानी से मैनेज कर पाती हूं. यह तो अच्छी खबर है कि सांसदों के लिये इनका यूज मैंडेट्री कर दिया गया है.” यह पूछने पर कि क्या वे नया टैब लेंगी अन्नू टंडन कहती हैं, “मेरा टैब पुराना हो गया है इसलिये जैसे ही लोकसभा में नये टैबलेट्स आएंगे मैं कोई नया माडल जरूर खरीदूंगी.”

Reported by: Alok Dixit

Posted By: Divyanshu Bhard