उत्तर प्रदेश के चीफ मिनिस्टर अखिलेश यादव की वाइफ और कन्नौज लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी सपा की कैंडीडेट डिम्पल यादव सेटरडे को फाइनली अनअपोज एमपी इलेक्ट कर ली गयीं.


कन्नौज की डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट सेल्वा कुमारी जे ने सेटरडे को ठीक तीन बजे डिम्पल के अनअपोज इलेक्ट होने का अनाउंसमेंट किया इसके साथ ही सपा में खुशी की लहर दौड़ गयी। डिम्पल के इलेक्ट होने की ऑफिशियल अनाउंसमेंट होने के बाद सपा के नेशनल प्रेसिडेंट मुलायम सिंह यादव ने इसे जनता की जीत करार दिया। उन्होंने कहा, यह जनता की जीत है।
डिम्पल यादव के अगेंस्ट नॉमिनेशन फाइल करने वाले बचे हुए दोनों कैंडीडेटस इंडिपेंडेंट संजू कटियार और संयुक्त समाजवादी पार्टी के दशरथ शंखवार ने फ्राइडे को ही अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया था। कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी जहां इस सीट से अपने कैंडीटेटस  नहीं उतारे थे और भरतीय जनता पार्टी  ने अपने कैंडीडेट जगदेव सिंह यादव के फाइट करने की अनाउंसमेंट किया था लेकिन नॉमिनेशन की डेडलाइन से लेट हो जाने की वजह से वह अपना नॉमिनेशन फाइल नहीं कर पाए। इससे पहले 2009 में डिम्पल कांग्रेस के राज बब्बसर से फिरोजाबाद में इलेक्शन हार चुकी हैं।

Posted By: Inextlive