27 मई को आईपीएल खत्‍म होते ही सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी राष्‍ट्रीय टीम में वापस आ जाएंगे। मगर दो भारतीय खिलाड़ी ऐसे हैं जो टीम इंडिया नहीं बल्‍िक किसी दूसरी टीम से मैच खेलेंगे। यह मैच लार्ड्स में खेला जाएगा जिसकी चर्चा अभी से होने लगी है।

लार्ड्स में खेला जाएगा ये चैरिटी मैच
कानपुर। भारत में इन दिनों आईपीएल का रोमांच जारी है। 27 मई तक चलने वाली इस टी-20 लीग में फिलहाल दुनियाभर के खिलाड़ी खेल रहे हैं। मगर सीजन खत्म होते ही सभी अपनी-अपनी नेशनल टीम में वापस चले जाएंगे सिवाए दो भारतीय खिलाड़ियों के। ये दो खिलाड़ी हैं दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या। 30 मई को लार्ड्स मैदान पर आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम वेस्टइंडीज के खिलाफ एक चैरिटी मैच खेलेगी। वेस्टइंडीज तो अपनी राष्ट्रीय टीम मैदान पर उतारेगी मगर आईसीसी की वर्ल्ड इलेवन टीम में दुनियाभर के चुनिंदा 11 खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। भारत की तरफ से पांड्या और कार्तिक इस टीम का हिस्सा होंगे।

Two India stars join the ICC World XI! 🇮🇳@hardikpandya7 and @DineshKarthik will face @westindies for #CricketRelief at the @HomeOfCricket on 31st May!
Details ➡️ https://t.co/xfeNUsI8uX
Tickets 🎟 https://t.co/N76qS9cDlR pic.twitter.com/mVCUtb2elk

— ICC (@ICC) 3 May 2018


कौन-कौन खिलाड़ी हैं टीम में
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने गुरुवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी। आईसीसी ने ट्वीट में लिखा कि, '31 मई को भारत के दो स्टार खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और हार्दिक पांड्या वेस्टइंडीज के खिलाफ लार्ड्स में वर्ल्ड इलेवन टीम की तरफ से मैच खेलेंगे।' आपको बता दें कि इन दो भारतीय खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के इयोन मोर्गन को भी आईसीसी ने अपनी टीम में शामिल किया है, यही नहीं मोर्गन इस टीम के कप्तान भी होंगे। अन्य जो खिलाड़ी इस टीम में हैं, उनके नाम ये हैं - शाहिद आफरीदी, शोएब मलिक, शाकिब अल हसन, तमीम इकबाल, थिसारा परेरा। आईसीसी ने आगे यह भी कहा, प्लेइंग इलेवन में जो खिलाड़ी बाकी रह गए उनकी घोषणा जल्द ही होगी।

क्यों खेला जा रहा यह मैच

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच यह चैरिटी मैच फंड इकठ्ठा करने के उद्देश्य से खेला जाएगा। पिछले साल वेस्टइंडीज में आए विनाशकारी तूफान से काफी तबाही मची थी। ऐसे में आईसीसी उन पीड़ितों की सहायता के लिए चैरिटी मैच आयोजित कर रहा है, ताकि मैच से होने वाली पूरी आमदनी राहत कोष में दान की जा सके।
सोर्स - आईसीसी

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari