-कर्मचारियों ने प्रमोशन सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर किया धरना-प्रदर्शन

VARANASI

गैर शैक्षणिक कर्मचारियों ने प्रमोशन, वेतन विसंगति सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को डीआइओएस ऑफिस पर धरना-प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की। इस दौरान यूपी एजुकेशनल मिनिस्ट्रीयल आफिसर्स एसोसिएशन जनपद इकाई के पदाधिकारियों ने बेसिक शिक्षा निदेशक को संबोधित डीआइओएस को ज्ञापन भी सौंपा। कर्मचारियों के धरना-प्रदर्शन के चलते जेडी, डीआइओएस, डीडीआर, बीएसए सहित कई आफिसों में करीब चार घंटे तक कामकाज ठप रहा। इस दौरान सभा कर कर्मचारियों ने शिक्षा निदेशक पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। वक्ताओं ने कहा कि सूबे में कर्मचारियों का मनमाने तरीके से स्थानांतरण किया जा रहा है। स्थानांतरण नीति की अनदेखी की जा रही है। आश्वासन के बाद अब तक लिपिक संवर्ग के वेतन में विसंगति बनी हुई है। शिक्षा निदेशक द्वारा लगातार कर्मचारियों की उपेक्षा की जा रही है। ऐसे में बाध्य होकर कर्मचारियों को आंदोलन करना पड़ रहा है। अध्यक्षता एसोसिएशन के जनपदीय अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह, संचालन सचिव कमलेश उपाध्याय ने किया। धरना-प्रदर्शन में मुख्य रूप से अनंत किशोर, सुभाष सिंह, विशाल ल्युक, सुधीर चंद्र वर्मा, धीरज सिंह यादव, सुबोध श्रीवास्तव सहित अन्य लोग शामिल थे।

Posted By: Inextlive