PRAYAGRAJ: प्रयागराज में गुरु पूर्णिमा का उत्सव धूमधाम और उल्लास के बीच मनाया गया। डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेन्द्र गिरि, स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती को उनके आश्रम में जाकर फूल-माला व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विधि मंत्री बृजेश पाठक ने पहले बड़े हनुमानजी मंदिर में पवनसुत का पूजन-अर्चन किया फिर मठ बाघम्बरी गद्दी में महंत नरेन्द्र गिरि को माला पहनाकर उनका स्वागत किया। वहीं मौज गिरि मंदिर, निम्बार्क आश्रम व त्रिवेणी बांध स्थित श्री देव रहा बाबा सेवाश्रम के मुख्यालय सहित अन्य मठ-मंदिरों में गुरुजनों का उनके शिष्यों ने चरण धुल कर पूजन-अर्चन किया। मां सिद्धेश्वरी देवी काली मंदिर में नारायण पूजा का आयोजन किया गया।

गुरुजनों को किया सम्मानित

संस्कार भारती द्वारा कला, संस्कृति व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले गुरुजनों को सम्मानित किया गया। एनसीजेडसीसी परिसर में गीत-संगीत की प्रस्तुति के बीच लोक साहित्य महर्षि व लोक कला महर्षि सम्मान से एक दर्जन विभूतियों को सम्मानित किया गया।

स्कूलों में दिखा उल्लास

पतंजलि ऋषिकुल, श्री महाप्रभु पब्लिक स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर नैनी सहित कई स्कूलों में महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने गुरु पूर्णिमा मनाई गई। मम्फोर्डगंज में नि:शुल्क संस्कारशाला में बच्चों ने पौधरोपण किया। श्री दिगम्बर जैन पंचायती सभा प्रयाग की ओर से भी आयोजन हुआ।

Posted By: Inextlive