Breaking News

1999 रुपये होगा दोनों शहरों का बेस फेयर, बुकिंग शुरू

22 जून से इंडिगो एयरलाइंस करेगा नई फ्लाइट की शुरुआत

पर डे चार और फ्लाइट मिल जाएंगी इलाहाबाद एयरपोर्ट को

balaji.kesharwani@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कुंभ के बाद शहर के लोगों के लिए आयी यह पहली बड़ी शुभ सूचना है. इलाहाबाद से कोलकाता और रायपुर के लिए इंडिगो सीधी उड़ान शुरू करने जा रहा है. यह फ्लाइटें 22 जून को इलाहाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ करेंगी. इनके टिकटों की बुकिंग शुरू हो गयी है. इससे उड़ान कन्फर्म भी हो गयी है. उड़ान योजना के तहत दोनों फ्लाइटों का बेस फेयर 1999 रुपये रखा गया है. फ्लैक्सी फेयर स्कीम के तहत होने के चलते फ्लाइट की डेट नजदीक आने के साथ ही फेयर बढ़ता चला जायेगा. फिलहाल दोनो फ्लाइटों के टिकट बेस फेयर पर ही उपलब्ध हैं.

व्यापारियों को होगा ज्यादा फायदा

प्रयागराज से पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ की फ्लाइट कनेक्टिविटी कई मायने में महत्वपूर्ण है. बिजनेस के चक्कर में इन शहरों में व्यापारियों का आना-जाना ज्यादा है. दूसरे कारणों से भी इन शहरों तक पब्लिक का आना जाना ज्यादा होता है. पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता के लिए तो ट्रेनें उपलब्ध भी हैं लेकिन रायपुर के लिए ट्रेनों की संख्या भी बेहद सीमित है. इसमें टाइम भी काफी लगता है. 22 जून से इन दोनों राज्यों की राजधानी कोलकाता और रायपुर से इलाहाबाद एयर कनेक्ट हो जाएगा. इंडिगो एयरलाइंस ने शनिवार को इलाहाबाद एयरपोर्ट से कोलकाता और छत्तीसगढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा की. इसके साथ ही टिकट की बुकिंग भी शुरू कर दी गई है.

टिकट बुकिंग के साथ बढ़ेगा फेयर

इंडिगो एयरलाइंस सेंट्रल गवर्नमेंट की रिजनल कनेक्टिविटी स्कीम उड़ान के तहत नई हवाई सेवा शुरू करने जा रहा है

इसके लिए इलाहाबाद से कोलकाता, कोलकाता से इलाहाबाद, रायपुर से इलाहाबाद और इलाहाबाद से रायपुर के लिए हवाई सेवा शुरू होगी.

कॉमन मैन भी हवाई जहाज की यात्रा कर सके, इसके लिए उड़ान योजना के तहत चारों फ्लाइट के टिकट का रेट 1999 रुपये बेस फेयर रखा गया है

बेस फेयर फ्लैक्सी फेयर स्कीम के तहत टिकट की बुकिंग के साथ बढ़ता जाएगा

कुंभ के बाद कम हो गई थी एयर कनेक्टिवटी

कुंभ मेला से पहले सेंट्रल गवर्नमेंट ने इलाहाबाद एयरपोर्ट को 13 महानगरों से जोड़ने का वादा किया था. कुंभ मेला तक कुछ ही शहरों से इलाहाबाद एयरपोर्ट जुड़ पाया. कुंभ बीतने के बाद दिल्ली, कोलकाता, अहमदाबाद की फ्लाइट एयरलाइंस कंपनियों द्वारा बंद कर दी गई. इस वजह से इलाहाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरने वाली फ्लाइट्स की संख्या भी कम हो गयी. एक बार फिर एयरलाइंस कंपनियों के उत्साह दिखाने से प्रयागराज के लोग भी उत्साहित हैं.

22 जून से पर-डे 12 फ्लाइट

इलाहाबाद एयरपोर्ट से अभी पर डे आठ फ्लाइट उड़ान भर रही हैं

20 अप्रैल को इलाहाबाद से मुंबई और मुंबई से इलाहाबाद की फ्लाइट शुरू होने के बाद यह संख्या दस हो जाएगी

22 जून को कोलकाता और रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू होने पर इलाहाबाद एयरपोर्ट से पर-डे 12 फ्लाइट एराइव व डिपार्च करेंगी

फ्लाइट डिपार्चर अराइवल

इलाहाबाद से इंदौर 2.30 4.25

इंदौर से इलाहाबाद 7.20 9.15

प्रयागराज से नागपुर 9.40 11.35

नागपुर से इलाहाबाद 12.10 02.05

इलाहाबाद से लखनऊ 01.45 02.55

लखनऊ से प्रयागराज 08.35 09.35

इलाहाबाद से पटना 10.00 11.25

पटना से इलाहाबाद 11.50 01.20

दिल्ली से इलाहाबाद 02.55 05.00

इलाहाबाद से दिल्ली 05.30 07.30

बेंगलुरु से इलाहाबाद 01.30 04.10

इलाहाबाद से बंगलुरु 04.40 07.00

20 अप्रैल से

मुंबई से इलाहाबाद 11.15 01.30

इलाहाबाद से मुंबई 02.00 4.00

22 जून से

6ई 7988 कोलकाता-इलाहाबाद 6.45 डिपार्चर, 9.25 अराइवल

6ई 7993 इलाहाबाद-कोलकाता 14.10 डिपार्चर, 16.10 अराइवल

6ई 7991 रायपुर-इलाहाबाद 12.20 डिपार्चर, 13.50 अराइवल

6ई इलाहाबाद-रायपुर 10.05 डिपार्चर, 12.00 अराइवल

कुंभ मेला के बाद एक बार फिर इलाहाबाद एयरपोर्ट महानगरों से जुड़ने जा रहा है. 20 अप्रैल से मुंबई की फ्लाइट और 22 जून से कोलकाता व रायपुर के लिए फ्लाइट शुरू होगी. जिसके लिए टिकट की बुकिंग शुरू हो गई है. अन्य कंपनियां भी फ्लाइट शुरू करने की तैयारी में हैं.

सुनील यादव

डायरेक्टर, इलाहाबाद एयरपोर्ट

Posted By: Vijay Pandey