- सीओ चकबंदी द्वारा जमीन का अमल दरामद कराया जाए

-हथगाम में विकलांग वृद्ध के हत्या की जांच कराई जाए

FATEHPUR: अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद विकलांग कल्याण सहायता समिति के बैनर तले विकलांग संघ ने एसपी कार्यालय का घेराव कर धरना दिया। वक्ताओं ने एसपी सालिगराम वर्मा को आठ सूत्रीय ज्ञापन देकर उचित कार्रवाई किए जाने की मांग की। एसपी ने उन्हें कार्यवाही का आश्वासन दिया, जिसके बाद विकलांग लौट गए।

विकलांग संघ के अष्टावक्र जितेंद्र मिश्र के नेतृत्व में प्रदेश सचिव नसीम सिद्दीकी, सलाहकार जवाहरलाल, जिलाध्यक्ष मनोज द्विवेदी, जितेंद्र सिंह गौर, वीरेंद्र कुमार, हसरत अली, अरविंद कुमार, रुद्रपाल, हरीप्रसाद, अमित कुमार आदि एसपी दफ्तर पहुंचे। वहां पर धरने पर बैठकर वक्ताओं ने कहा कि गोरेलाल तिवारी के आवास के सामने से अतिक्रमण हटवाया जाए। भैंरवा स्थित पैतृक जमीन में सीओ चकबंदी द्वारा अमल दरामद कराया जाए। असोथर पुलिस द्वारा मोबाइल पर धमकी देने वाले का सुराग लगाया जाए, जितेंद्र सिंह गौर को पुन: लिपिक पद में नियुक्ति की जाए। हथगाम में विकलांग वृद्ध की हत्या की निष्पक्ष जांच कराई जाए। ज्ञापन लेकर एसपी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

Posted By: Inextlive