इंटरनेशनल पुलिस संगठन की ताजा खबर के अनुसार भारत का मोस्‍ट वॉंटेड आतंकी दाउद इब्राहिम पाकिस्‍तान में खुला घूम रहा है. रिपोर्ट के अनुसार पाक सरकार ने दाउद को वॉचलिस्‍ट में ही नहीं रखा है.


वॉचलिस्ट में नहीं है दाउदभारत के मोस्ट वॉंटेड आतंकियों की लिस्ट में सबसे अव्वल रहने वाले अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम को लेकर इंटरपोल ने एक जरूरी रिपोर्ट दी है. इस रिपोर्ट ने भारत में सनसनी मचा दी है. रिपोर्ट कहती है कि पाक सरकार ने दाउद को अपनी वॉचलिस्ट में शामिल नहीं किया है. इसका सीधासाधा मतलब यह है कि दाउद पाकिस्तान में खुलेआम घूम सकता है. वह पाकिस्तान एयरपोर्ट पर बैरोकटोक आ जा सकता है. इसके साथ ही इमिग्रेशन रिकॉर्ड्स में भी इससे संबंधित कोई जानकारी नहीं है. यूएन ने घोषित किया आतंकी
दाउद इब्राहिम को सयुंक्त राष्ट्र ने आतंकी की लिस्ट में शामिल किया हुआ है. उसके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है. इस नोटिस के जारी होने पर सदस्य देशों को संबंधित व्यक्ति से जुड़ी जानकारी को अन्य सदस्यों के साथ साझा करना होता है. लेकिन पाकिस्तान सरकार ऐसा नहीं कर रही है. इसके साथ ही दाउद के पास चार पासपोर्ट होने की खबरें भी सामने आई हैं. मसलन दो पासपोर्ट पाक सरकार ने, एक सऊदी अरब ने और एक पासपोर्ट यमन सरकार ने जारी किया है. इसके साथ ही दाउद के चार पते भी बताए गए हैं.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra