सेंट्रल एयर कमान कमांडर्स कांफ्रेंस में ऑपरेशन, मेंटिनेंस आदि पर चर्चा

दो दिवसीय कमांडर्स कांफ्रेंस की शुरुआत, सेनाध्यक्ष ने हुआ स्वागत

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: परम विशिष्ट सेवा मेडल, अति विशिष्ट सेवा मेडल, युद्ध सेवा मेडल और वायु सेना मेडल से सम्मानित वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल बिरेंदर सिंह धनोआ बुधवार को सेंट्रल एयर कमान बम्हरौली पहुंचे। साथ में उनकी पत्नी श्रीमती कमलप्रीत धनोआ भी हैं। बम्हरौली एयरफील्ड पर एयर मार्शल मध्य वायु कमान एसबीपी सिन्हा ने वायु सेनाध्यक्ष व श्रीमती अल्पना सिन्हा ने अफवा अध्यक्ष कमलप्रीत धनोआ का स्वागत किया।

आज कमांडर्स को करेंगे संबोधित

सेनाध्यक्ष ने अधिकारियों के साथ गोपनीय मीटिंग की। सांस्कृतिक संध्या के साक्षी बने। कमलप्रीत धनोआ अफवा के कार्यक्रम में शामिल हुई। सेनाध्यक्ष गुरुवार को कमांडर्स कांफ्रेंस को संबोधित करेंगे। दो दिवसीय कमांडर्स कांफ्रेंस का उद्घाटन वायु अफसर कमांडिंग इन चीफ मध्य वायु कमान एयर मार्शल एसबीपी सिन्हा ने किया।

वायु स्टेशन बम्हरौली रहा बेस्ट

अफवा के समारोह में वायु योद्धाओं के परिवारों के कल्याण के लिए स्टेशनों को ट्रॉफी प्रदान किया गया। बेस्ट मेडिकेयर व डेंटल सेंटर के लिए वायु सेना स्टेशन बम्हरौली व 17 दंत चिकित्सा केंद्र गोरखपुर को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट चिकित्सा निरीक्षण कक्ष के लिए वायु सेना स्टेशन बिहटा को पुरस्कृत किया गया। बेस्ट प्ले स्कूल की ट्रॉफी अफवा बरेली को दी गई। वायु सेना विद्यालय बम्हरौली को बेस्ट सीनियर सेकेंड्री स्कूल की ट्रॉफी दी गई। वायु सेना विद्यालय मेमोरा को मध्य वायु कमान की बेस्ट प्राइमरी स्कूल की ट्रॉफी से नवाजा गया। बेस्ट अफवा व सर्वाधिक प्रो-एक्टिव स्टेशन की ट्रॉफी वायु सेना स्टेशन गोरखपुर को दी गई। बेस्ट अफवा वेंचर की ट्रॉफी वायु सेना स्टेशन ग्वालियर को दी गई।

Posted By: Inextlive