Jamshedpur: सिटी स्थित प्रीमियर बी स्कूल एक्सएलआरआई के अल्यूमनाई एसोसिएशन ‘ज्वॉय ऑफ गिविंग’ व ‘गिव बैक टू सोसायटी’ के तहत काम कर रहा है. इसे लेकर कई प्रोग्र्राम स्टार्ट किया जा रहा है.

Talented needy students को scholorship
एक्सएलआरआई अल्यूमनाई एसोसिएशन द्वारा वैसे जरूरतमंद टैलेंटेड स्टूडेंट्स के लिए स्कॉलरशिप स्टार्ट किया जा रहा है, जो फाइनेंशियल क्राइसिस के कारण एक्सएलआरआई में एडमिशन नहीं ले पाते। एसोसिएशन के नेशनल प्रेसिडेंट राणा सिन्हा ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा अल्यूमनाई मीट के दौरान इस स्कॉलरशिप पॉलिसी पर चर्चा की जाएगी और प्रोपोजल को फाइनल रूप दिया जाएगा।

SSI को मिलेगा business promotion के लिए Platform
इसके अलावा एक्सएलआरआई अल्यूमनाईज की ओर से स्मॉल स्केल इंडस्ट्रीज (एसएसआई) के प्रोपराइटर्स को भी बिजनेस प्रमोशन व बेहतर प्रॉफिट के लिए एक प्लेटफॉर्म अवेलेबल कराने की तैयारी की जा रही है। जमशेदपुर चैप्टर के वाइस प्रेसिडेंट दीपक पुरंदरे ने कहा कि एसोसिएशन द्वारा एसएसआई को क्वालिटी प्रोडक्ट, मार्केटिंग एरिया बढ़ाने सहित मैक्सिमम प्रॉफिट को लेकर एकेडमिक व टेक्निकल गाईडलाइन भी दी जाएगी।

Under privilege बच्चों को academic support
इतना ही नहीं अल्यूमनाईज अंडर प्रीविलेज चिल्ड्रेंस की बेहतरी की दिशा में भी काम करने की तैयारी कर रहा है। एसोसिएशन ज्यादा से ज्यादा फंड जेनरेट करने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में जमशेदपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट व टाटा मोटर्स के प्लांट हेड एबी लाल ने बताया कि वर्तमान में एसोसिएशन के पास तीन करोड़ रुपए हैं और इसे और बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बेहतर ढंग से वेलफेयर एक्टिविटीज के साथ ही एकेडमिक सपोर्ट प्रोवाइड कराया जा सके।

30 November को होगा alumani meet
एक्सएलआरआई अल्यूमनाई एसोसिएशन का ग्र्रांड अल्यूमनाई मीट 30 नवंबर को ऑर्गेनाइज किया जा रहा है। इसमें लगभग एक हजार पुराने स्टूडेंट्स के साथ ही सिटी स्थित इंस्टीट्यूट के 300 से भी ज्यादा स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट करेंगे। इस दौरान इन स्टूडेंट्स द्वारा एकेडमिक एक्टिविटीज पर सजेशंस भी दिए जाएंगे। राणा सिन्हा 1978 बैच के अल्यूमनाई हैं और फिलहाल वे टाटा हिटाची कंस्ट्रक्शन मशीनरी कंपनी लिमिटेड के एमडी हैं।

'अल्यूमनाई एसोसिएशन के 30 नवंबर को होने वाले ग्र्रांड मीट में कई एकेडमिक एक्टिविटीज पर डिस्कशन किया जाएगा। इस दौरान सोसायटी की बेहतरी के लिए विभिन्न प्रोग्र्राम स्टार्ट करने को लेकर प्रपोजल भी लाया जाएगा। इसमें एक्सएलआरआई के प्रेजेंट स्टूडेंट्स भी पार्टिसिपेट कर अपना सजेशंन देंगे.'
-राणा सिन्हा, नेशनल प्रेसिडेंट, एक्सएलआरआई अल्यूमनाई एसोसिएशन

Report by: goutam.ojha@inext.co.in

Posted By: Inextlive