गुड़गांव पुलिस कमिश्नर और ज्‍वाइंट सीपी भारती अरोड़ा के बीच शुरू हुए विवाद में नया मोड़ आ गया है। जिस मामले में भारती अरोड़ा ने कमिश्‍नर पर आरोप लगाया था। उस मामले की पीड़ित महिला ने भारती अरोड़ा पर संगीन आरोप लगाए हैं। महिला ने आरोप लगाया कि भारती आरोपी के खिलाफ कार्रवाई न करके उसको बचाने की कोशिश कर रही है। बता दें कि इससे पहले ज्‍वाइंट कमिश्‍नर भारती अरोड़ा ने कमिश्‍नर नवदीप सिंह विर्क पर आरोप लगाया था कि वह रेप के एक मामले में उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। उन पर दबाव बना रहे हैं। अब रेप पीड़िता के सामने आने के बाद पूरा मामला पलट गया है।


महिला के आरोप पीड़ित महिला ने चंडीगढ़ में मीडिया से बात करते हुए कहा कि अजय भारद्वाज नामक एक आदमी ने धोखे में रखकर उससे शादी की थी। पीड़िता ने कहा कि भारती अरोड़ा उसके साथ नाइंसाफी करने वाले अजय भारद्वाज को बचाने के लिए लगातार कुछ न कुछ कर रही हैं। महिला ने यह भी इसका कारण बताते हुए कहा कि आरोपी की बहन ज्वाइंट सीपी भारती की दोस्त है, इसलिए वह उसे बचाने के लिए लगातार कोशिश कर रही है। जबकि कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क बिना किसी दबाव में आए हुए न्याय दिलाने में पीड़िता की मदद की है। विर्क ने कहा आरोप बेबुनियाद
गुड़गांव के पुलिस कमिश्नर नवदीप सिंह विर्क ने कहा कि उन पर लगे हुए सभी आरोप निराधार है। उन्होंने कहा कि यह सब रंजिशन हो रहा है। उन्होंने कहा कि वह इस मामले में सारी जानकारी और रिपोर्ट मुख्यालय को भेज चुके हैं। वहीं इससे पहले भारती अरोड़ा ने भी प्रताड़ित करने की शिकायत डीजीपी से की थी। जिसके बाद यह पूरा मामला सुर्खियों में आया है। क्या है मामला


यह मामला पिछले साल का है। गुड़गांव पुलिस ने गुड़गांव के पूर्व डीसी आरपी भारद्वाज के बेटे अजय भारद्वाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज किया था। लेकिन, कार्रवाई न होने पर पीड़ित महिला ने डीजीपी से मामले की शिकायत की। जिसके बाद डीजीपी ऑफिस ने ज्वाइंट सीपी भारती अरोड़ा को मामले की जांच का जिम्मा दिया। अब भारती अरोड़ा का आरोप है कि पुलिस कमिश्नर इस जांच को प्रभावित कर रहे हैं, वह आरोपी अजय भारद्वाज को जबरन फंसाने की कोशिश कर रहे हैं।

Posted By: Inextlive