2739 पोलिंग बूथ और 1198 पोलिंग सेंटर्स के लिए 22 जोन बने जिले में

233 सेक्टर का गठन किया गया है लोकसभा चुनाव के लिए

10 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व मजिस्ट्रेट की तैनाती भी सुनिश्चत

5 जोनल और 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रिजर्व में की गई मेरठ में

26 को विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत होगी

Meerut। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों को अंजाम दे रहा है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जनपद के 2739 पोलिंग बूथ और 1198 पोलिंग सेंटर्स के लिए 22 जोन और 233 सेक्टर का गठन किया गया है। सभी जोन और सेक्टर पर जोनल-सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती के बाद 10 प्रतिशत अतिरिक्त रिजर्व मजिस्ट्रेट की तैनाती भी सुनिश्चत कर दी गई है। मेरठ में 5 जोनल और 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती रिजर्व में की गई है। आयोग के निर्देश पर 26 फरवरी को विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग वीडियो कांफ्रेंसिंग के तहत कराई जाएगी।

एक नजर में

विधानसभा पोलिंग बूथ पोलिंग सेंटर सेक्टर जोन

सिवालखास 365 190 33 3

सरधना 372 190 33 4

हस्तिनापुर 377 191 36 3

किठौर 392 183 35 3

मेरठ कैंट 429 145 34 4

मेरठ 366 133 24 2

मेरठ दक्षिण 468 166 38 3

कुल 2739 1198 233 22

26 को होगी ट्रेनिंग

जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि 26 फरवरी को जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट की ट्रेनिंग होगी। कलक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से विधानसभावार ट्रेनिंग कराई जाएगी। सभी तैनात जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को डीएम ने समय पर एनआईसी कक्ष में पहुंचने के आदेश दिए हैं। बता दें कि 26 फरवरी को तीन बैच में प्रात: 10 बजे से अपराह्न 1 बजे तक विधानसभावार जोनल और सेक्टर मजिस्ट्रेट को ट्रेनिंग दी जाएगी।

जमकर बनवाया वोट

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर वोट बनवाने के लिए संचालित विशेष अभियान का रविवार को समापन हो गया। इस दौरान जनपद में विभिन्न स्थानों पर वोट बनवाने और कटवाने के लिए आवेदन किया। एडीएम प्रशासन एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र ने बताया कि अभियान के दौरान सभी पोलिंग बूथ, पोलिंग स्टेशन, तहसील और जनपद मुख्यालय पर लोगों ने वोट बनवाने और वोट कटवाने के लिए आवेदन किया है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित विशेष अभियान का समापन हो गया। लोकसभा से पूर्व आवेदकों का वोट बन जाएगा और यह मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले सकते हैं।

Posted By: Inextlive