सीएमएस ने लगातार कार्य बहिष्कार पर वापस लिया कदम

कमेटी करेगी मामले की जांच, ओपीडी समय पर शुरू

BAREILLY: डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में तीन हफ्ते पहले सस्पेंड किए गए दो फोर्थ क्लास कर्मचारी ट्यूजडेको बहाल कर दिए गए हैं। हॉस्पिटल में पिछले एक हफ्ते के दौरान कर्मचारी संघ के कार्य बहिष्कार पर अड़े थे। इसके चलते मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था और ओपीडी देरी से शुरू हो रही थी। ऐसे में सीएमएस डॉ। आरसी डिमरी ने ट्यूजडे सुबह हॉस्पिटल पहुंचते ही कार्य बहिष्कार पर बैठे फोर्थ क्लास कर्मचारी संघ से मुलाकात की। साथ ही सस्पेंड किए गए दोनों कर्मचारियों को बहाल करने का आश्वासन देते हुए जनहित में विरोध बंद करने को कहा। कर्मचारी संघ ने साथियों की बहाली का भरोसा मिलते ही कार्य बहिष्कार बंद कर काम काज शुरू किया। हालांकि इस दौरान भी ओपीडी आधे घंटे की देरी से शुरू हो सकी।

तीन सदस्यीय कमेटी करेगी जांच

जिला जज की वाइफ को एक्सपायरी इंजेक्शन दिए जाने के मामले में सीएमएस ने लापरवाही बरतने पर एक स्वीपर व एक वार्ड ब्वाय को सस्पेंड कर दिया था। मंडे को आरोपपत्र दिए जाने के एक दिन बाद ही भले ही सीएमएस ने दोनों आरोपी कर्मचारियों को बहाल कर दिया हो। लेकिन दोनों के खिलाफ एक कमेटी जांच के लिए बिठाई है। इस तीन सदस्यीय कमेटी में डॉ। राम निवास, डॉ। राम मनोहर और डॉ। वीके धस्माना आरोपों की जांच करेंगे। क्भ् दिन में कमेटी अपनी रिपोर्ट देगी जिसके बाद तय होगा कि दोनों कर्मचारियों को चेतावनी देकर छोड़ा जाए या उन पर कार्रवाई की जाए।

Posted By: Inextlive